बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish Meet Lalu Yadav: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की लालू यादव से मुलाकात, चर्चाओं का बाजार गर्म - lalu prasad yadav

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एयरपोर्ट पर नए विमान निदेशालय भवन का उद्घाटन करने के बाद तेजस्वी के साथ एक ही गाड़ी में सवार होकर राबड़ी आवास चले गए. नीतीश ने लालू यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

Nitish Meet Lalu Yadav
Nitish Meet Lalu Yadav

By

Published : Aug 18, 2023, 7:50 PM IST

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को अचानक राबड़ी आवास पहुंच गए और लालू प्रसाद यादव से काफी देर तक बातचीत की है. दिल्ली दौरे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह मुलाकात हुई है. इसको लेकर सियासी चर्चा शुरू है.

पढ़ें- Bihar Journalist Murder: 'मुझे बहुत दुख हुआ..' बिहार में पत्रकार के मर्डर पर नीतीश कुमार का बयान

नीतीश कुमार ने की लालू से मुलाकात: विपक्षी दलों की मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को बैठक होने वाली है. उससे पहले नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर यह चर्चा थी कि विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात करेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री ने खुद कहा किसी से मिलने नहीं गए थे. आंख का इलाज कराने गए थे और आंख का चेकअप करा कर पटना लौट आए हैं.

गठबंधन को लेकर चर्चा!:ऐसे में लालू प्रसाद यादव से नीतीश के अचानक मिलने से कई तरह की चर्चा हो रही है. नीतीश कुमार हाल के दिनों में कई बार लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर चुके हैं. जिसमें विपक्षी दलों की एकजुटता के साथ बिहार में सरकार के कामकाज और गठबंधन को लेकर भी चर्चा होने की बात है.

कई मुद्दों पर चर्चा के कयास: बिहार में बोर्ड निगम का गठन भी लगातार हो रहा है तो उसमें महागठबंधन के घटक दल के कार्यकर्ताओं नेताओं को जगह दी जा रही है. इसके अलावा मंत्रिमंडल विस्तार का मामला भी लटका हुआ है. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक मुलाकात किस मुद्दे पर हुई है, यह जानकारी नहीं दी गई है. मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पर नए विमान निदेशालय भवन का उद्घाटन करने गए थे, उसके बाद ही तेजस्वी के साथ एक ही गाड़ी में राबड़ी आवास चले गए.

विपक्षी एकजुटता पर बातचीत: शुक्रवार को सीबीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में लालू यादव के जमानत के खिलाफ याचिका दायर की गई है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. 25 अगस्त को सुनवाई होगी. संभवत मुख्यमंत्री इस पर भी लाल यादव से बातचीत किए हों, लेकिन जो चर्चा है मुख्य रूप से विपक्षी एकजुटता की मुंबई में होने वाली बैठक पर बातचीत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details