बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मल्लिकार्जुन खड़गे के फोन के बाद ललन सिंह और वशिष्ठ नारायण सिंह से मिले सीएम नीतीश, पकने लगी सियासी खिचड़ी - बिहार में सियासत

Bihar Politics: कांग्रेस से नाराजगी की खबर के बाद सीएम नीतीश कुमार को मल्लिकार्जुन खड़गे ने फोन किया था. इसी बीच खबर आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार ललन सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह और वरिष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी से मुलाकात की है. पढ़ें पूरी खबर.

सीएम नीतीश कुमार की नेताओं से मुलाकात
सीएम नीतीश कुमार की नेताओं से मुलाकात

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2023, 4:45 PM IST

पटनाः बिहार सीएम नीतीश कुमार का कांग्रेस को लेकर बयान से बिहार में सियासत तेज हो गई है. इसी बीच रविवार को छुट्टी होने के बाद भी सीएम ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, वरिष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी और वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है. मुख्यमंत्री के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात से सियासी हलचल बढ़ने लगी है.

सीट शेयरिंग को लेकर नाराजगीः इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूत्रधार हैं. मुंबई बैठक के बाद कोई बड़ी बैठक इंडिया गठबंधन की नहीं हुई है. कांग्रेस की तरफ से सीट शेयरिंग को लेकर पांच राज्यों के चुनाव के बाद ही चर्चा करने की बात कही जा रही है. इधर, मुख्यमंत्री की नाराजगी पिछले दिनों दिखी थी, लेकिन शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फोन पर मुख्यमंत्री से बातचीत की है.

आवास पर नेताओं से की मुलाकातः इससे पहले शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इन्हीं मुलाकातों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनके आवास पर जाकर बातचीत की है. ऐसे तो जदयू नेताओं की तरफ से इस मुलाकात पर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे के फोन के बाद यह मुलाकात महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

क्या कदम उठाएंगे नीतीश कुमार? पिछले दिनों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से कांग्रेस को लेकर बात कही थी. इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. नीतीश कुमार की नाराजगी पर सियासत तेज है. बताया जा रहा है की सीएम की नाराजगी दूर करने के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फोन किया था. उसके बाद फिर नीतीश कुमार ने अपने पार्टी के नेताओं से बातचीत कर आगे क्या कुछ करना है उस पर कदम उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details