बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपने आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने JDU कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक अन्ने मार्ग स्थित अपने आवास पर जदयू कार्याकर्ताओं से मुलाकात (CM Nitish Kumar met JDU workers at CM residence) कर रहे हैं. पार्टी को मजबूत करने को लेकर सीएम समय-समय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar

By

Published : Jun 19, 2022, 4:18 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज एक अन्ने मार्ग स्थित अपने आवास पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. ऐसे तो मुख्यमंत्री पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलना तय किया था. लेकिन आज सीएम अपने आवास पर उन लोगों से मिल रहे हैं. जिन्होंने मिलने का समय मांगा था. इस समय सीएम आवास पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें-अग्निपथ योजना को लेकर NDA में महासंग्राम, सहयोगी दलों ने BJP की बढ़ाई मुश्किलें

सीएम ने जदयू कार्यकर्ताओं से की मुलाकात: मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी कार्यकर्ता और नेता से उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और उनसे फीडबैक ले रहे हैं. खगड़िया के अलौली से आए पार्टी के कार्यकर्ता हरीश यादव ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा है. मुख्यमंत्री ने समस्याओं को सुनकर तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया.

सीएम आवास में मुख्यमंत्री ने की मुलाकात: जदयू कार्यकर्ता ने कहा कि निगम बोर्ड का गठन हो जाता तो कार्यकर्ताओं में इससे काफी उत्साह आता. बता दें कि आज मुख्यमंत्री से 50 कार्यकर्ता और नेता मिलने पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री से मिलने पहुंच रहे कार्यकर्ताओं और नेताओं की पार्टी कार्यालय में कोविड-19 की जांच की जा रही है और उसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री आवास में इंट्री मिल रही है.

"हम मिले संगठन के बारे में बातचीत किये. उसके बाद वहां की वस्तु स्थिति से अवगत कराए. उसके बाद हम वहां गड घाट में पुलिस की समस्या को लेकर उनको आवेदन दिए. जिस पर उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और पुल निगम को नर्देश दिए. क्षेत्र की समस्या और संगठन को लेकर बातचीत हुई. हम मुख्यमंत्री से मिलने के लिए 4 अप्रैल को समय मांगे थे. परसो हमको फोन गया. जिसके बाद आज सुबह आकर मुलाकात किए हैं."-हरीश कुमार यादव, जदयू कार्यकर्ता, खगड़िया

ये भी पढ़ें-नूपुर शर्मा के बयान पर हुई हिंसा पर बोले नीतीश- 'कुछ लोग जान बूझकर झगड़ा करना चाहते हैं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details