बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने राज्यपाल फागू चौहान से की मुलाकात, इन 2 विवि के कुलपतियों के नाम पर लगी मुहर - latest news

सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर और नालन्दा खुला विश्वविद्यालय पटना के नए कुलपतियों के नाम पर मुहर लगाई गई.

राज्यपाल फागू चौहान
राज्यपाल फागू चौहान

By

Published : Mar 8, 2020, 9:50 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक राज्यपाल फागू चौहान से मिलने राजभवन पहुंचे. दोनों के बीच लगभग 40 मिनट तक मुलाकात हुई. इस मुलाकात में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर और नालन्दा खुला विश्वविद्यालय, पटना के नए कुलपतियों के नाम पर सहमति बन गई. इसके साथ ही मगध विश्वविद्यालय बोधगया के प्रति कुलपति पर भी सहमति बनी. राजभवन की ओर से तीनों की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के नए कुलपति प्रोफेसर हनुमान प्रसाद पांडे बनाए गए हैं, तो वहीं नालंदा खुला विश्वविद्यालय पटना के नए कुलपति प्रोफेसर एचएन प्रसाद होंगे. मगध विश्वविद्यालय बोधगया के प्रति कुलपति प्रोफेसर विभूति नारायण सिंह होंगे. राज्यपाल और कुलाधिपति फागू चौहान ने इन तीनों विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रति कुलपति की नियुक्ति के लिए नामों की अनुशंसा हेतु गठित सर्च कमेटी के समर्पित पैनल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चर्चा के बाद अपनी सहमति दी. राजभवन की ओर से तीनों की अधिसूचना भी जारी हो गई है. तीनों का प्रभार ग्रहण की तिथि से 3 साल का कार्यकाल होगा.

लंबे समय से था नए कुलपतियों का इंतजार
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर और नालन्दा खुला विश्वविद्यालय पटना में काफी समय से नए कुलपतियों की नियुक्ति की बात चल रही थी. इसके लिए सर्च कमेटी का गठन किया गया था. इस कमेटी की रिपोर्ट के बाद कुलपतियों की नियुक्ति पर मुहर लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details