पटनाः बिहार में इनदिनों बड़े-बड़े अधिकारी बीमार पड़ रहे हैं. कुछ दिन पहले पटना डीएम चंद्रशेखर डेंगू से पीड़ित हो गए थे, जिन्हें पटना एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी पटना के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि आमिर सुबहानी के बीमार होने का कारण पता नहीं चल पाया है. शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने अस्पताल में भर्ती आमिर सुबहानी से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना.
यह भी पढ़ेंःBihar Dengue Case : बिहार में आज मिले 250 डेंगू के नए रोगी, मरीजों की संख्या पहुंची 1582
बिहार के अधिकारी हो रहे बीमारः बता दें कि बिहार में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, इसका कारण है काफी संख्या में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. पटना के डीएम डेंगू के कारण बीमार हो गए थे और निजी अस्पताल में ही इलाज कराया था. उस समय भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के डीएम को देखने गए थे. अब बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी बीमार हैं, जहां शुक्रवार को सीएम ने हालचाल जाना.
बिहार में डेंगू का कहरः बिहार में डेंगू लगातार अपना असर दिख रहा है. अब तक 1300 का आंकड़ा पार कर चुका है. पटना सहित कई इलाकों में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. हालांकि बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को कौन सी बीमारी है, इसके बारे में अस्पताल प्रबंधन के तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
ललन सिंह भी डेंगू का शिकारः डेंगू से अधिकारी और नेता भी अछूते नहीं है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी डेंगू के कारण पिछले कई दिनों से बीमार हैं. इस कारण इंडिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हुए. ललन सिंह भी अपना इलाज करा रहे हैं.