पटना:पश्चिम बंगाल से आए जेडीयू नेता बबलू महतो ने कहा कि निश्चित तौर पर बंगाल के लोग भी चाहते हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी चुनाव लड़े. हम सभी तृणमूल कांग्रेस छोड़कर जनता दल यूनाइटेड में आए हैं. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के अलावा पंचायत चुनाव में भी हमारी पार्टी मैदान में उतरेगी. पश्चिम बंगाल के लोग निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को काफी पसंद करते हैं.
पश्चिम बंगाल से आए JDU कार्यकर्ताओं से मिले CM नीतीश कुमार - Assembly elections in West Bengal
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू कार्यालय में पश्चिम बंगाल से आए जेडीयू के कार्यकर्ताओं से मिले. पश्चिम बंगाल चुनाव में इस बार जनता दल यूनाइटेड भी चुनावी मैदान में है. चुनाव को लेकर ही बंगाल से आए कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.
जेडीयू कार्यकर्ताओं से मिले सीएम
'हम लोग पश्चिम बंगाल में संगठन को पूरी तरह से मजबूत करेंगे. अगर एनडीए गठबंधन में हमें साथ लेती है तो हम उससे परहेज नहीं करेंगे'- बबलू महतो,जेडीयू नेता, पश्चिम बंगाल
विधानसभा चुनाव के गठबंधन को लेकर भी उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इसको लेकर भी बात होगी. फिलहाल अभी हम पार्टी को मजबूत करने पर लगे हैं. तृणमूल कांग्रेस के कई लोग हमारे साथ आएंगे.पश्चिम बंगाल में हम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे इसे लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा.