पटना:सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की (Nitish Kumar meets Governor Phagu Chauhan) है. उन्होंने अचानक शाम को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से भेंट की. दोनों के बीच आधे घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई है.
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में स्पीकर से भिड़े CM नीतीश, विपक्ष ने दी नसीहत- 'सदन की गरिमा की चिंता करे NDA'
विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्ति को लेकर चर्चा: राज्यपाल फागू चौहान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात को राजभवन ने शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है. हालांकि सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्ति (Vice Chancellor Appointment In Universities) को लेकर चर्चा की है.
स्पीकर-सीएम में नोकझोंक:सोमवार का दिन मुख्यमंत्री के लिए काफी तनाव भरा रहा, क्योंकि विधानसभा में उनकी स्पीकर से तीखी नोकझोंक हो गई. दरअसल लखीसराय में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Misbehavior with Speaker Vijay Sinha in Lakhisarai) के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले को लेकर विपक्षी दलों और बीजेपी के विधायक लगातार सदन में हंगामा कर रहे हैं. ऐसे में सीएम ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. बार-बार इस तरह से इस मुद्दे को सदन में उठाना सही नहीं है. हम न किसी को फंसाते हैं और न किसी को बचाते हैं. विशेषाधिकार समिति जो रिपोर्ट पेश करेगी, हम उस पर जरूर विचार करेंगे और देखेंगे की कौन सा पक्ष सही है. इस दौरान सीएम और विधानसभा अध्यक्ष (Debate Between CM Nitish Kumar and Speaker Vijay Sinha ) के बीच तीखी बहस हुई.