बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यपाल-मुख्यमंत्री मुलाकात के बाद 2 विश्वविद्यालयों में नए कुलपति और प्रति कुलपति नियुक्त - Governor Phagu Chauhan

सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Phagu Chauhan) के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद राज्यपाल ने प्रोफेसर आरके सिंह को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University) का कुलपति और नालंदा खुला विश्वविद्यालय (Nalanda Open University) के प्रति कुलपति के पद पर प्रोफेसर संजय कुमार नियुक्त किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Bihar Governor Fagu Chauhan
Bihar Governor Fagu Chauhan

By

Published : Nov 24, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 7:38 PM IST

पटना: बिहार में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच बिहार सरकार और राजभवन के बीच टकराव बढ़ रहा है. ऐसे में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) से मुलाकात की. इस दौरान पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति (Patliputra University Vice Chancellor) और नालंदा खुला विश्वविद्यालय (Nalanda Open University) के प्रति कुलपति की नियुक्ति को लेकर बैठक हुई. यह बैठक दोनों के बीच करीब आधे घंटे से अधिक समय तक हुई.

यह भी पढ़ें -स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बिहार के सभी विश्वविद्यालय को लिखा पत्र, मांगा कॉपी खरीद का ब्यौरा

बात दें कि राज्यपाल फागू चौहान के दिल्ली जाने से पहले यह बैठक हुई है. इसके बाद पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर प्रोफेसर आरके सिंह और नालंदा खुला विश्वविद्यालय पटना के प्रति कुलपति के पद पर प्रोफेसर संजय कुमार की नियुक्ति की गई है. राज्यपाल सह कुलाधिपति ने दोनों का कार्यकाल प्रभार ग्रहण की तिथि से 3 वर्षों के लिए यह नियुक्ति की है. इसको लेकर बिहार राजभवन ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

राजभवन की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सर्च कमेटी की अनुशंसा के आलोक में राज्य सरकार से विमर्श उपरांत नियुक्ति की गई है. वहीं, बिहार में वीसी पर लग रहे आरोपों को लेकर दिल्ली में भी हलचल शुरू हो गयी है. इस बीच राज्यपाल फागू चौहान आज इस मामले पर दिल्ली दौरे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलेंगे. दोनों के बीच मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

वहीं, मगध विश्वविद्यालय (Magadh University) के कुलपति राजेंद्र प्रसाद (Vice Chancellor Rajendra Prasad) पर निगरानी के छापे के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से सरकार की नाराजगी दिख रही है. बता दें कि मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेंद्र प्रसाद के पर निगरानी की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (Special Vigilance Raid) ने नकेल कस दी है. बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की थी. मगध यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद अब कुलपति के ठिकानों की तलाशी ली गयी थी.

स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने केस दर्ज किया है. जिसमें मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेंद्र प्रसाद सिंह, उनके निजी सचिव सुबोध कुमार, एक फार्म पूर्व ग्राफिक्स एंड ऑफसेट प्रिंटर के मालिक ओम प्रकाश सिंह जो वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा के फाइनेंशियल ऑफिसर हैं, वहीं जितेंद्र कुमार रजिस्ट्रार पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी और अन्य के खिलाफ धारा 120 बी, 420 आईपीसी, पीसी एक्ट 1988 व अन्य धाराओं में 16 तारीख को केस दर्ज किया गया था.

यहां उल्लेखनीय है कि यह छापेमारी फरवरी 2021 में दर्ज एक मामले के तहत की गयी थी. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से मगध विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मचा है. इसके पहले भी मगध विवि कुलपति रहे प्रो अरुण कुमार सहित कई कुलपतियों, अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई हो चुकी है.

यह भी पढ़ें -कुलपति भ्रष्टाचार विवाद के बीच आज शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलेंगे राज्यपाल फागू चौहान

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 24, 2021, 7:38 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details