बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे बड़ी सियासी बैठक, KCR के साथ नीतीश-तेजस्वी की मीटिंग - तेलंगाना सीएम केसीआर

बिहार में बनी महागठबंधन की सरकार देश भर के बड़े समाजवादी नेताओं के लिए 2024 मिशन को साधने का जरिया बन गई है. पूरे विपक्ष की नजर अब बिहार की राजनीतिक हलचलों पर है. इसी कड़ी में आज होने वाली CM Nitish Kumar और तेलंगाना सीएम केसीआर की बैठक अहम मानी जा रही है. जहां 2024 को लेकर क्या कुछ रणनीति बनती है, इसी पर सबकी नजर टिकी है.

मिशन 2024
मिशन 2024

By

Published : Aug 31, 2022, 10:54 AM IST

पटनाः तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव (Telangana CM KCR) आज पटना दौरे पर आ रहे हैं. पटना में आज वो 12:15 बजे से लेकर 5:30 बजे तक रहेंगे. 5:30 बजे पटना से रवाना हो जाएंगे ऐसे तोमुख्यमंत्री सचिवालय संवादमें गलवान घाटी में बिहार के शहीद और सिकंदराबाद दुर्घटना में बिहार के 12 मजदूरों की मौत को लेकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन है, इस दौरान मजदूरों के परिजनों को तेलंगाना सीएम चेक भी वितरण करेंगे, लेकिन जिस पर सबकी नजर है वह है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar meeting with Telangana CM) के साथ केसीआर की मीटिंग. मुख्यमंत्री आवास में यह बैठक 3:00 बजे से शुरू होगी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी बैठक में मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री आवास में ही 2:00 बजे नीतीश कुमार के साथ चंद्रशेखर राव लंच भी करेंगे.

ये भी पढे़ंःआज तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR का बिहार दौरा, नीतीश से मुलाकात पर टिकी निगाहें

एकजुट होने लगे देश में विपक्षी दलःबिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 में विपक्षी दलों को एकजुट करने की बात कर रहे हैं और इस कड़ी में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर का पटना दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. केसीआर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी विरोधी अभियान को लेकर लगातार काम करते रहे हैं, विपक्षी दलों के साथ बैठक भी उन्होंने की है और अब बिहार में सरकार बदलने के बाद वो नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ बैठक करने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव इसी साल जनवरी में तेलंगाना जाकर केसीआर से मुलाकात भी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें - बिहार आ रहे हैं तेलंगाना के CM KCR, लंच के टेबुल पर पकेगी सियासी खिचड़ी!

महत्वपूर्ण है केसीआर और नीतीश की मुलाकातः केसीआर 12:15 बजे पटना एयरपोर्ट से सीधे राजकीय अतिथि शाला पहुंचेंगे. पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई नेता मौजूद रहेंगे और मुख्यमंत्री के साथ ही केसीआर राजकीय अतिथिशाला आएंगे. अतिथि शाला के बगल में ही मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद है 12.45 से संवाद में कार्यक्रम होगा. गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के पांच वीर सपूतों के परिजनों को चेक देंगे, तो वही सिकंदराबाद में दुर्घटना में बिहार के 12 मजदूरों की मौत हुई थी तो उनके परिजनों को भी चेक प्रदान करेंगे. उसके बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री 2:00 बजे सीए आवास एक अन्ने मार्ग में नीतीश कुमार के साथ लंच करेंगे. फिर 3:00 बजे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ केसीआर की बैठक होगी और यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है, इसके बाद केसीआर लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात करेंगे और 5:30 बजे पटना से रवाना हो जाएंगे.


जल्द ही होगा नीतीश का दिल्ली दौराःसूत्रों के मुताबिक 2024 मिशन को लेकर नीतीश कुमार भी जल्द ही दिल्ली दौरा करने वाले हैं और दूसरे राज्यों में भी जाएंगे. पुराने समाजवादियों से भी मुलाकात करेंगे और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी मिलेंगे लेकिन उससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इस बैठक में आगे की रणनीति तैयार होगी. पीएम उम्मीदवार से लेकर विपक्षी एकजुटता के लिए संयोजक बनाने और कांग्रेस की भूमिका क्या होगी उस पर भी चर्चा की जाएगी.

कांग्रेस को लेकर दुविधा में है कई नेताःदरअसल केसीआर कांग्रेस और बीजेपी दोनों के विरोध में रहे हैं लेकिन बिहार में नीतीश कुमार कांग्रेस के साथ सरकार चला रहे हैं और यह भी चर्चा है कि नीतीश सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात करने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी को छोड़ तीसरे मोर्चे को लेकर भी मंथन हो सकता है. ऐसे बैठक के बाद जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर या फिर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कुछ जानकारी देंगे, तभी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि 2024 को लेकर क्या रणनीति बनी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details