बिहार

bihar

जोरों पर है अति पिछड़ा को साधने की कोशिश, कर्पूरी चर्चा को लेकर मुख्यमंत्री की बैठक आज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2023, 1:05 PM IST

Karpuri charcha In Bihar: जेडीयू के नेता तकरीबन साल भर से विधानसभा क्षेत्र में कपूरी चर्चा का आयोजन कर अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को अपने पक्ष में करने में लगे हैं. अब 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती के मौके पर एक बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा, जिसकी तैयारी जोरों पर है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटनाःबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारस्वस्थ होने के बाद एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं. जनता दरबार के बाद मुख्यमंत्री कर्पूरी चर्चा को लेकर आज पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. दरअसल 24 जनवरी को पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान पर कर्पूरी जयंती पर बड़ा कार्यक्रम होने वाला है.

कर्पूरी चर्चा को लेकर बैठक करेंगे नीतीशः पार्टी की ओर से पिछले 1 साल से कर्पूरी चर्चा को लेकर पूरे बिहार में कार्यक्रम हो रहा है. पार्टी कार्यालय में पहले 11:00 से प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा बैठक करेंगे और फिर मुख्यमंत्री आवास में 3:00 बजे के बाद बैठक होगी. जिसमें नीतीश कुमार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और अब तक की तैयारी का फीडबैक लेंगे .

24 जनवरी को है कर्पूरी जयंती कार्यक्रमः जदयू की ओर से पिछले दिनों वेटरनरी कॉलेज मैदान पर ही भीम संसद का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में काफी भीड़ जुटी थी, दलितों के सफल कार्यक्रम के बाद अब जेडीयू अति पिछड़ा को रिझाने में लगी है. 24 जनवरी को जदयू की ओर से कर्पूरी जयंती पर वेटरनरी कॉलेज मैदान में ही सभा करने की तैयारी जोरों से चल रही है और दलित भीम संसद से भी अधिक भीड़ जुटाना की बात कही जा रही है.

2024 को लेकर चुनावी मोड में जेडीयूः कर्पूरी जयंती समारोह को लेकर अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले मंत्रियों, विधायकों और पार्टी के नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री उन सब से भी फीडबैक लेंगे. दरअसल 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीयू पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. जेडीयू तीन बड़ी मुहिम पर काम कर रही है. इन मुहिमों के जरिए पार्टी मुस्लिमों, दलितों और अति पिछड़ा वर्ग को साधने की कोशिश की लगी है.

ये भी पढ़ेंः

'भाजपा नेता को चुनौती देते हैं, साबित करे कि नरेंद्र मोदी अतिपिछड़ा हैं', लखीसराय में ललन सिंह ने BJP पर साधा निशाना

Karpuri Charcha in Chapra : 'बीजेपी मौलिक अधिकारों का हनन कर रही'.. JDU प्रदेश अध्यक्ष का BJP पर हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details