बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज JDU दफ्तर जाएंगे नीतीश कुमार, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर लेंगे फीडबैक - जेडीयू कार्यालय में नीतीश कुमार

लंबे अंतराल के बाद आज जेडीयू कार्यालय में नीतीश कुमार (Nitish Kumar Meeting with Leaders and Workers) पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. सीएम उनसे मिलकर फीडबैक लेंगे और उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Dec 21, 2022, 11:08 AM IST

पटना: काफी दिनों के बाद आज एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जेडीयू कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. कोरोना काल के बाद सीएम ने कार्यकर्ताओं से मिलने की शुरुआत की थी लेकिन सांगठनिक चुनाव के कारण बीच में यह कार्यक्रम रुक गया था. सांगठनिक चुनाव संपन्न हो गया है और प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चयन किया जा चुका है. ऐसे में अब फिर से कार्यकर्ताओं से मिलने का सिलसिला शुरू हो रहा है.

ये भी पढ़ें:'तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ेंगे 2025 का चुनाव' : CM नीतीश बोले- 'मेरा लक्ष्य BJP को हराना'

जेडीयू कार्यालय में नीतीश कुमार, कार्यकर्ताओं से मिलेंगे: जेडीयू राज्य परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने फिर से नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने का वादा किया था. अब पार्टी के कार्यकर्ताओं से आज मिलने की शुरुआत करेंगे. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 100 से अधिक नेता और कार्यकर्ता आज मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. जिन्होंने पहले से ही मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आवेदन दिया है. मुख्यमंत्री अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर फीडबैक लेंगे और उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे.

शराबबंदी को लेकर बिहार यात्रा करेंगे नीतीश:छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर इन दिनों बीजेपी नीतीश कुमार पर हमलावर है. जहरीली शराब से जिनकी मौत हुई है, उनके परिजनों को मुआवजा देने से मुख्यमंत्री ने साफ इंकार कर दिया है. शराबबंदी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में नीतीश कुमार अब शराबबंदी के फायदे लोगों को बताने उनके पास जाने वाले हैं. 25 दिसंबर के बाद यात्रा शुरू होने वाली है. अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दे दिया गया है. मुख्यमंत्री अपनी यात्रा चंपारण से ही शुरू करते रहें हैं, हालांकि अभी तय नहीं है कि यात्रा की शुरुआत कहां से करेंगे. यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री ने पहले जदयू विधान मंडल की बैठक में और विधानसभा में अपने संबोधन में संकेत दिए थे. सीएम सचिवालय की तरफ से भी कहा जा रहा है कि यात्रा को लेकर तैयारी हो रही है.

ये भी पढ़ें:'जदयू के लोगों की इच्छा है की नीतीश कुमार बने प्रधानमंत्री' : अली अशरफ फातमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details