पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार बैठक कर कोरोना की स्थिति पर रिपोर्ट ले रहे हैं. आज भी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में कोरोना वायरस टीका पर भी मुख्यमंत्री चर्चा कर रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग के साथ CM नीतीश कुमार की बैठक, कोरोना की स्थिति पर चर्चा - cm nitish kumar news from patna
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ बिहार सरकार के सभी आला अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद हैं.
सीएम लगातार कर रहे हैं विभागों की समीक्षा
फिर से सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विभागों की समीक्षा कर रहे हैं. अब तक कानून व्यवस्था से लेकर ग्रामीण कार्य विभाग, नगर विकास विभाग सहित कई विभागों की समीक्षा मुख्यमंत्री कर चुके हैं. मुख्यमंत्री आज स्वास्थ्य विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में बैठक शुरू
समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में हो रही है. विभागीय मंत्री के साथ सभी अधिकारी भी इसमें मौजूद हैं. सरकार का पूरा ध्यान कोरोना महामारी पर है और अब कोरोना वायरस का टीका भी लगना है तो उसको लेकर भी स्वास्थ्य विभाग आगे की जो रणनीति बनाई गई है उसके बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी इस बैठक में दे रहा है.