मुख्यमंत्री नीतीश ने की राज्यपाल से मुलाकात पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने मिलने का समय मांगा था जिसके बाद आज ये मीटिंग हुई है. नीतीश कुमार राजभवन में लगभग 45 मिनट तक रहे. राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने राजभवन में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया.
ये भी पढ़ेंःPatna News: 'हिंदू समाज में जाति संस्कृति नहीं.. विकृति', राज्यपाल ने शिक्षा मंत्री को दिखाया आईना
राजेंद्र मंडप स्थित निर्माण कार्य का लिया जायजाः जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने मुख्य भवन से पैदल चलकर ही राजेंद्र मंडप स्थित निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और उसी दौरान पटना कमिश्नर कुमार रवि को भी राजभवन बुलाया. इसके बाद उनसे निर्माण कार्य में हो रही देरी पर जानकारी ली और इसे जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया. उसके बाद मुख्यमंत्री राजभवन से निकलकर सीधे मुख्यमंत्री आवास चले गए.
मुलाकात को लेकर कयासों का दौर जारीःहालांकि राजभवन और मुख्यमंत्री सचिवालय इसे शिष्टाचार मुलाकात बता रहे हैं, लेकिन यह मुलाकाल ऐसे समय में हुई है, जब 29 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं, चर्चा है कि राजभवन भी आ सकते हैं. ऐसे तो अमित शाह लखीसराय में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
कुलपति पद को लेकर भी हो सकती है बातचीतः चर्चा है कि कुलपति के खाली पदों को लेकर नीतीश कुमार की राज्यपाल से बातचीत हुई है. दरअसल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर में कुलपति का पद खाली पड़ा है अन्य विश्वविद्यालयों में भी पद खाली पड़े हैं. विश्वविद्यालय में शिक्षा सुचारू ढंग से चले लगातार कोशिश राज्यपाल की तरफ से हो रही है. संभवत: मुख्यमंत्री से मुलाकात और विमर्श के बाद नए कुलपति की बहाली हो जाए.