पटना: दो 2 बजे सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में कैबिनेट (Cabinet) की बैठक होगी. जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी. जानकारी के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए मीटिंग होगी. कैबिनेट के बाद मुख्यमंत्री स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी (SLBC) के साथ भी बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें- Cabinet Meeting : 6 एजेंडे पर लगी मुहर, सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन
सीएम की अध्यक्षता में SLBC की बैठक
राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) की बैठक ऐसे तो साल के शुरुआत में ही हो जाती थी. लेकिन इस बार कोरोना (Corona) के कारण बैठक में विलंब हुआ. एसएलबीसी की बैठक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीएम नीतीश कुमार के अलावे उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद और कई विभागों के मंत्री के साथ सभी बैंकों के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.
हरेक 3 महीने में होती है बैठक
मुख्यमंत्री साल के शुरुआत में होने वाली एसएलबीसी की बैठक में तब से हिस्सा ले रहे हैं, जब सुशील कुमार मोदी उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री थे. उन्हीं के आग्रह पर मुख्यमंत्री बैठक में हिस्सा लेने लगे. एसएलबीसी की बैठक में सीडी रेशियो से लेकर बिहार में बैंकों की शाखाओं और गतिविधियों पर चर्चा होती है. मीटिंग में बैंकों को टास्क भी दिया जाता है. एसएलबीसी की बैठक हर 3 महीने पर होती रही है लेकिन कोरोना काल में बैठक में खलल पड़ा है. कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री आज दिल्ली भी जाएंगे.
ये भी पढ़ें-नीतीश सरकार का फैसला- स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की एक तिहाई सीटें छात्राओं के लिए होंगी रिजर्व
पहले सुशील मोदी करते थे अध्यक्षता
बता दें कि एसएलबीसी (SLBC) की बैठक पहले उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister)और वित्त मंत्री के तौर पर सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) क्या करते थे. लेकिन अब उनकी जगह पर उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के रूप में तारकिशोर प्रसाद बैठक में शामिल होंगे. एसएलबीसी की बैठक वैसे तो हर 3 महीने पर होती है लेकिन कोरोना के कारण इस बार बैठक लंबे अंतराल पर हो रही है.