बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिल गेट्स ने की CM नीतीश से मुलाकात, स्वास्थ्य सेवा पर हुई चर्चा

'द बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' सूबे में मातृ, नवजात शिशु, बाल स्वास्थ्य,पोषण, संक्रामक रोग जैसे- डायरिया, न्यूमोनिया और तपेदिक और कालाजार उन्मूलन पर प्रदेश में काम कर रही है.

By

Published : Nov 17, 2019, 11:55 AM IST

Updated : Nov 17, 2019, 1:51 PM IST

CM नीतीश आज करेंगें बैठक

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने 'द बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' के अध्यक्ष बिल गेट्स के साथ सचिवालय संवाद भवन में मुलाकात की. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा को लेकर सचिवालय संवाद भवन में बातचीत हुई. इसमें सीएम संस्था के कार्यों की समीक्षा के साथ भविष्य की रणनीति तैयार करने को लेकर चर्चा हुई. बैठक में सीएम ने संस्था के विगत के कार्यों की समीक्षा भी किया. बता दें कि यह फाउंडेशन प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य क्षेत्र में काम कर रहा है.

फाइल फोटो

संस्था की परेशानियों को सुनेंगें सीएम
बताया जा रहा है कि संस्था के प्रदेश में काम करने के दौरान हो रही परेशानियों को निजात दिलाने को लेकर भी बातचीत हुई है. यह फाउंडेशन सूबे में मातृ, नवजात शिशु, बाल स्वास्थ्य,पोषण, संक्रामक रोग जैसे- डायरिया, न्यूमोनिया और तपेदिक और कालाजार उन्मूलन पर प्रदेश में काम कर रही है.

10 साल से स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत है संस्था

पटना एयरपोर्ट पर बिल गेट्स
बता दें कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए राज्य सरकार स्वास्थ्य और पोषण सेवाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए इस क्षेत्र में वित्तपोषण को बढ़ावा दिया था. इस संस्था के साथ पूर्व की एक बैठक में नीतीश कुमार ने संस्था के साथ काम करने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा था कि हमें अपनी स्वास्थ्य प्रणाली मजबूत करने के लिए हाशिये पर रहने वाले समुदायों के लिए ' बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' के साथ काम करना होगा.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्या है मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
यह संस्था माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स की ओर से चलाया जाता है. इस संस्था ने भारत में 'आव्हान' संस्था का स्थापना कर एचआईवी के विस्तार को रोकने के लिए लगभग 33 करोड़ डॉलर का निवेश किया था.

Last Updated : Nov 17, 2019, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details