पटना: सीएम नीतीश कुमार ने 'द बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' के अध्यक्ष बिल गेट्स के साथ सचिवालय संवाद भवन में मुलाकात की. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा को लेकर सचिवालय संवाद भवन में बातचीत हुई. इसमें सीएम संस्था के कार्यों की समीक्षा के साथ भविष्य की रणनीति तैयार करने को लेकर चर्चा हुई. बैठक में सीएम ने संस्था के विगत के कार्यों की समीक्षा भी किया. बता दें कि यह फाउंडेशन प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य क्षेत्र में काम कर रहा है.
संस्था की परेशानियों को सुनेंगें सीएम
बताया जा रहा है कि संस्था के प्रदेश में काम करने के दौरान हो रही परेशानियों को निजात दिलाने को लेकर भी बातचीत हुई है. यह फाउंडेशन सूबे में मातृ, नवजात शिशु, बाल स्वास्थ्य,पोषण, संक्रामक रोग जैसे- डायरिया, न्यूमोनिया और तपेदिक और कालाजार उन्मूलन पर प्रदेश में काम कर रही है.