पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली अभियान की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को राजगीर में बने तलाब के मॉडल को अपनाने के लिए कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के अन्य जिलों में पहाड़ियों की तलहटी में राजगीर जैसा तालाब बनाना चाहिए.
सुंदर तालाब का निर्माण
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि राजगीर ऑर्डनेंस फैक्ट्री में जल संचयन के लिए बड़ा और सुंदर तालाब का निर्माण किया गया है. इसी मॉडल को पहाड़ी इलाकों के तलहटी में जल संचयन के लिए अपनाना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का जायजा ले चुके हैं और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की बिल्डिंग की भी तारीफ कर चुके हैं.