पटना: बिहार में कोरोनाका ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. बता दें कि बीते 5 अप्रैल को बिहार में 935 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के बीच हडकंप मच हुआ है.
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी डीएम और एसपी भी जुड़ेगे. मुख्यमंत्री सभी जिलों का रिपोर्ट लेगें और बैठक में कई बड़े फैसले भी ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:एनएमसीएच में कोरोना से 3 की मौत
होली के बाद से संक्रमितों की संख्या में वृद्धि
होली के समय से बिहार में कोरोना के मामले जिस प्रकार से बढ़े है उससे सरकार की नींद उड़ी हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समीक्षा कर रहे हैं. वहीं आज एक फिर से उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री आवास में सभी आला अधिकारियों के साथ सभी जिले के डीएम एसपी भी बैठक में जुड़ेंगे.
जिलाधिकारी सौंपेगें रिपोर्ट
बता दें कि बैठक के दौरान सभी जिलाधिकारी मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देंगे. साथ ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. इस दौरान सरकार कुछ बड़े फैसले भी ले सकती है. क्योंकि दिन-प्रितदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें:बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिए कई फैसले, पढ़ें रिपोर्ट
जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश
बीते सोमवार को मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक लाख टेस्ट करने का निर्देश दिया गया है. बिहार में वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद कोरोना जांच घटकर 20,000 तक पहुंच गया है. लेकिन अब उसे तेजी से बढ़ाया जा रहा है.
लगभग सवा लाख दिए जा रहे कोरोना वैक्सीन
बिहार में प्रतिदिन सवा दो लाख कोरोना के वैक्सीन भी लोगों को दिए जा रहे हैं. इसे और बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. सरकार की ओर से हाल ही में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. जिसमें सभी स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को 11 अप्रैल तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है. केंद्र सरकार के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया गया है. मास्क को लेकर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.