पटना: राज्यपाल की अध्यक्षता में 17 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक होनी है. लेकिन उससे ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोविड-19 की उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मगल पांडेय सहित विभाग के आला अदिकारी मौजूद हैं. कहा जा रहा है कि इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. मुख्यमंत्री की यह इंटरनल बैठक है, जिसमें कोविड-19 लेकर जो सरकार कर रही है उसकी विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री ले रहे हैं. जिससे कल सर्वदलीय बैठक में चीजों को सही ढंग से रख सकें.
यह भी पढ़ें -बिहार में लगेगा लॉकडाउन? CM नीतीश कुमार बोले- हर विकल्प पर होगा विचार
कोरोना ने बढ़ाई सरकार की चिंता
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं. गुरुवार को 6 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं. सरकार की मुश्किल इसलिए भी बढ़ी हुई है कि कई बड़े अधिकारी और मंत्री भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं और कई विभागों में बड़ी संख्या में कर्मचारी भी संक्रमित हुए हैं. तो सरकार के टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट को लेकर जो व्यवस्था है मुख्यमंत्री उसकी पूरी रिपोर्ट वरीय अधिकारी से लेंगे.