पटना:सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के समक्ष एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने छठे राज्य वित्त आयोग की विभिन्न अनुशंसाओं की विस्तृत जानकारी दी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया. प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने छठे राज्य वित्त आयोग (Finance commission) की विभिन्न अनुशंसाओं पर विस्तृत चर्चा की.
ये भी पढ़ें:चिराग पासवान के सीएम नीतीश पर 10 बड़े हमले, जिसका अब भुगतना पड़ रहा अंजाम
प्रधान सचिव रहे मौजूद
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव अनुपम कुमार और विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:Purnea News: क्लस्टर सिस्टम प्रवासियों को दे रहा रोजगार, मास्क प्रोडक्शन से 30 लाख की कमाई
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रहे मौजूद
जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव वित्त एस सिद्धार्थ, प्रधान सचिव नगर विकास और आवास विभाग आनंद किशोर जुड़े.