पटना: कोरोना वायरस के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर रहे हैं. आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कोरोना महामारी को लेकर अब तक की स्थिति के बारे में पूरी रिपोर्ट ले रहे हैं और आगे क्या कुछ करना है. इसका दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं.
खासकर बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासी श्रमिकों को लेकर चुनौती बढ़ी हुई है और मुख्यमंत्री बैठक में अधिक से अधिक टेस्ट करने के लिए जो भी उपाए हो सकता है. उसे करने का निर्देश पहले भी दिया है.
अधिकारियों के साथ बैठक करते सीएम नीतीश अधिक से अधिक टेस्ट हो इस पर बनेगी रणनीति
मुख्यमंत्री ने पहले भी समीक्षा बैठक में कई निर्देश दे रखा है और प्रतिदिन समीक्षा बैठक में भी अधिक से अधिक जांच करने, डोर टू डोर सर्वे करने का निर्देश दे रहे हैं. 28 मई तक अधिकांश श्रमिक विशेष ट्रेन से बिहार पहुंच जाएंगे, जिनकी संख्या 20 लाख से भी अधिक होगी. लॉकडाउन भी 31 मई तक है. ऐसे में सरकार की तरफ से आगे क्या कुछ रणनीति बनाई जाए इस पर चर्चा भी हो रही है.
अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी व्यवस्था बेहतर हो
मुख्यमंत्री आवास पर हो रही उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कम से कम 10 हजार कोरोना जांच प्रतिदिन करने का निर्देश दिया है, तो जांच कैसे बढ़े और उसके लिए क्या किया जाए, इस पर भी चर्चा हो रही है. इसके साथ अस्पतालों में अन्य बीमारियों के इलाज की भी समुचित व्यवस्था हो. इसको लेकर भी मुख्यमंत्री बैठक में अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं.