बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, बस कुछ घंटे में बड़ा फैसला संभव! - Bihar Corona Graph

राज्य में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 7880 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, कोरोना बढ़ते मामले को देखते हुए शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुए. इसके बाद नीतीश कुमार कहा कि रविवार को सभी जिलों के जिलाधिकारी और एसपी के साथ बैठक होगी. बिहार में कोविड-19 के हालात पर सरकार क्या फैसला लेने जा रही है उसके बारे में रविवार दोपहर में बताया जाएगा.

Corona infection
Corona infection

By

Published : Apr 18, 2021, 2:08 AM IST

Updated : Apr 18, 2021, 2:55 AM IST

पटना:बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 7880 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 39497 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,012,36 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,51,45,835 सैम्पलों की जांच हुई है.

यह भी पढ़ें -कोरोना के डर से अस्पताल खाली, इलाज कराने नहीं आ रहे मरीज

राज्य में बीते 24 घंटे में 1853 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 72 हजार 403 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 86.93 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 34 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,722 हो गई है.

कोरोना संक्रमण नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 16 अप्रैल को एक लाख 555 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें राज्य में अब तक के सर्वाधिक 7870 संक्रमित मिले हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.

बिहार के अस्पतालों का हाल

इधर, कोरोना बढ़ते मामले को देखते हुए शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुए. इसके बाद नीतीश कुमार कहा कि "सभी राजनीतिकदलों के साथ बातचीत हुई कोविड-19 पर चर्चा हुई. रविवार को सभी जिलों के जिलाधिकारी और एसपी के साथ बैठक होगी. बिहार में कोविड-19 के हालात पर सरकार क्या फैसला लेने जा रही है उसके बारे में रविवार दोपहर में बताया जाएगा. संक्रमण के मामले शनिवार को और ज्यादा बढ़ गए हैं."

यह भी पढ़ें -लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू ? सर्वदलीय बैठक के बाद बोले CM नीतीश- सरकार कल लेगी फैसला

आज DM-SP के साथ नीतीश की मीटिंग
बताया जाता है कि रविवार को दोबारा से नीतीश कुमार कोरोना संक्रमण पर सभी जिलों के जिलाधिकारी और एसपी के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए कुछ कड़े कदम लेने की घोषणा की जाएगी.

Last Updated : Apr 18, 2021, 2:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details