बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल्द होगा नीतीश मंत्रिमंडल का पुनर्गठन! मुकेश सहनी के स्थान पर नए चेहरे को मिलेगी जगह, कई मंत्रियों की छुट्टी तय

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) की मंत्रिमंडल से विदाई तय है. इसके लिए बीजेपी की ओर से नई रणनीति पर काम हो रहा है. चर्चा है कि सभी मंत्रियों से इस्तीफा लेकर नए सिरे से नीतीश मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किया जाएगा. इसके साथ ही दोनों डिप्टी सीएम में से एक को हटाया जा सकता है. पढ़ें खास रिपोर्ट

नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार
नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार

By

Published : Mar 27, 2022, 6:22 PM IST

पटना:बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल में फेरबदल (Nitish Cabinet Reshuffle) के कयास लगाए जा रहे हैं. वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) के तीनों विधायकों के बीजेपी में शामिल होेने के बाद माना जा रहा है कि उनमें से किसी एक को सहनी की जगह पर मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं, बीजेपी कोटे के कुछ मंत्रियों को बदला जा सकता है. नए लोगों को पार्टी मौका दे सकती है. माना जा रहा है कि बीजेपी अब 2024 की तैयारियों में जुट गई है. 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में से 4 में मिली जीत के बाद पार्टी ने आगे की रणनीति पर काम शुरू कर दी है. अभी हाल में हीमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kuma) की पहले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से भेंट, फिर योगी के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात को लेकर चर्चा है कि सीएम पर दबाव है. नीतीश सरकार के बनने के बाद पिछले साल फरवरी में 84 दिनों के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था. अब फिर एक साल बाद विस्तार या पुनर्गठन की चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें: नड्डा और नीतीश ने लखनऊ में लिखी मुकेश सहनी की स्क्रिप्ट.. एक-दो दिन में दे सकते हैं मंत्री पद से इस्तीफा




नीतीश मंत्रिमंडल में फेरबदल जल्द: नीतीश मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के अचानक मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मिलने के बाद से ही शुरू हो गई है. इस बीच वीआईपी के तीन विधायक भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. हालांकि मुकेश सहनी ने अब तक मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है. ऐसे में बीजेपी की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है लेकिन नीतीश कुमार मुकेश सहनी को अपनी कैबिनेट से हटाएंगे, फिलहाल इसकी संभावना कम है.

सभी मंत्रियों का इस्तीफा: राजनीतिक जानकार कहते हैं कि अगर मुकेश सहनी मंत्रिमंडल से इस्तीफा नहीं देते हैं तो ऐसी स्थिति में, नीतीश कुमार सभी मंत्रियों से इस्तीफा ले सकते हैं और फिर से मंत्रिमंडल का गठन कर सकते हैं. उसमें मुकेश सहनी को हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही बीजेपी में 2 में से एक डिप्टी सीएम को भी हटाने की चर्चा है. साथ ही कुछ मंत्रियों के कामकाज से भी केंद्रीय नेतृत्व खुश नहीं हैं. नए और तेजतर्रार लोगों को मंत्रिमंडल में बीजेपी नेतृत्व जगह देगा. हालांकि जेडीयू खेमे में बहुत उलटफेर होने की संभावना नहीं है लेकिन एक-दो मंत्री को बदला जा सकता है.

स्पीकर की विदाई की भी चर्चा: वहीं बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को लेकर भी काफी चर्चा है. पिछले दिनों सदन में सीएम नीतीश कुमार के साथ विजय सिन्हा का विवाद हुआ था और नीतीश कुमार ने अपनी नाराजगी बीजेपी नेतृत्व को बता दी है. ऐसे में विजय सिन्हा से विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी ले ली जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. हालांकि यह आसान भी नहीं है. उधर, मुकेश सहनी का पशुपालन विभाग किसी दूसरे मंत्री को दिया जाना तय है. विधान परिषद का कार्यकाल भी जुलाई में मुकेश सहनी का समाप्त हो रहा है. ऐसे में उनका कुछ बचा नहीं है. नीतीश कुमार की मेहरबानी जब तक रहेगी, तब तक मंत्री बने रहेंगे.

मुकेश सहनी को लेकर सीएम पर दबाव:वरिष्ठ पत्रकार और राजनीति के जानकार रवि उपाध्याय का कहना है कि बिहार में मंत्रिमंडल के पुनर्गठन की चर्चा नीतीश कुमार से नित्यानंद राय की मुलाकात के बाद से ही शुरू है और योगी शपथ ग्रहण समारोह में जेपी नड्डा से भी मिले थे. वे कहते हैं कि मुकेश सहनी को हटाने का दबाव भी है तो सहनी की जगह पर नया चेहरा आएगा और 2024 को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किया जा सकता है. इसमें कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं.

बीजेपी-जेडीयू की चुप्पी:नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार (Nitish Cabinet Expansion) कब तक होगा, इसको लेकर सत्ता पक्ष के लोग कुछ भी कहने से बच रहे हैं. जेडीयू और बीजेपी के नेता मंत्रिमंडल विस्तार या पुनर्गठन को लेकर पल्ला झाड़ ले रहे हैं. उनका कहना है कि यह तो मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. लिहाजा इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है.

मंत्रिमंडल में 6 पद खाली: नीतीश मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत कुल 31 मंत्री हैं. इसमें बीजेपी के 16 और जेडीयू के 15 मंत्री हैं. विधायकों की संख्या के हिसाब से 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. ऐसे में 5 मंत्री और बनने की गुंजाइश है. वहीं मुकेश सहनी का एक पद रिक्त होगा. लिहाजा कुल छह मंत्री बनाए जा सकते हैं. पिछले साल सरकार बनने के 84 दिनों के बाद नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था और अब एक बार फिर से मंत्रिमंडल के पुनर्गठन और विस्तार की चर्चा होने लगी है लेकिन 2024 से पहले बिहार में मंत्रिमंडल का अंतिम स्वरूप होगा.

सीएम चेहरे पर भी बीजेपी की नजर: पिछले दिनों नीतीश कुमार के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विपक्ष की ओर से बनाए जाने की चर्चा भी खूब हुई थी. हालांकि खुद मुख्यमंत्री ने इसका खंडन कर दिया था. बिहार विधानसभा में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में है और अब तो सबसे बड़ा दल बीजेपी हो गई है. ऐसे में बीजेपी का दबाव भी है. बीजेपी और जेडीयू के विधानसभा सीटों में आंकड़ा भी काफी बढ़ गया है. लिहाजा मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी आगे दबाव बन सकता है. हालांकि नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की मजबूरी हैं. दूसरी तरफ नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के अलावा दूसरी जगह जाने का फैसला लेना आसान नहीं होगा, क्योंकि पहले भी आरजेडी से तालमेल कर नीतीश देख चुके हैं. 2 साल के अंदर ही नीतीश कुमार को फिर से एनडीए में आने का फैसला लेना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: 6 महीने से लिखी जा रही थी VIP में टूट की पटकथा, जानिए BJP के किस नेता ने दिया 'खेल' को अंजाम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details