पटना:कोरोना को लेकर बिहार सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है. आम लोग और कोरोना वॉरियर्स लगातार संक्रमण को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, 18 साल से ऊपर के आयु वर्ग को लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया और लोगों की सराहना की.
ये भी पढ़ें-PM ने CM नीतीश कुमार को फोन कर कोरोना की स्थिति के बारे में जाना, कहा- केंद्र देगा हरसंभव मदद
कोरोना वॉरियर्स का जताया आभार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक के बाद एक कोरोना को लेकर 3 ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि ''कोरोना के इस संकट काल में सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है. इस आपदा से निपटने में बेहद धैर्य, अनुशासन और हिम्मत के साथ काम करने वाले चिकित्सकों, नर्सों, सफाई कर्मियों, प्रशासन और पुलिस के लोगों सहित सभी कोरोना योद्धाओं का हम पूरे बिहार परिवार की तरफ आभार व्यक्त करते हैं.