बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हारेगा कोरोना: CM नीतीश ने ट्वीट कर कहा- 'आइए लेते हैं संकल्प, हम सब मिलकर जीतेंगे ये जंग' - Corona warriors

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महामारी को लेकर ताबड़तोड़ 3 ट्वीट किए. उन्होंने कोरोना वॉरियर्स और सामाजिक संगठनों का बिहार की जनता की तरफ से आभार जताया. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आइए संकल्प लेते हैं कि हम सब मिलकर इस जंग को जीतेंगे.

पटना
पटना

By

Published : May 9, 2021, 6:22 PM IST

पटना:कोरोना को लेकर बिहार सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है. आम लोग और कोरोना वॉरियर्स लगातार संक्रमण को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, 18 साल से ऊपर के आयु वर्ग को लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया और लोगों की सराहना की.

ये भी पढ़ें-PM ने CM नीतीश कुमार को फोन कर कोरोना की स्थिति के बारे में जाना, कहा- केंद्र देगा हरसंभव मदद

कोरोना वॉरियर्स का जताया आभार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक के बाद एक कोरोना को लेकर 3 ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि ''कोरोना के इस संकट काल में सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है. इस आपदा से निपटने में बेहद धैर्य, अनुशासन और हिम्मत के साथ काम करने वाले चिकित्सकों, नर्सों, सफाई कर्मियों, प्रशासन और पुलिस के लोगों सहित सभी कोरोना योद्धाओं का हम पूरे बिहार परिवार की तरफ आभार व्यक्त करते हैं.

'युवा साथी विशेष रूप से सक्रिय'
दूसरे ट्वीट में सीएम ने सामाजिक संगठनों का आभार जताते हुए कहा कि ''इस आपदा में अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण मानवता की सेवा कर रहे हैं. युवा साथी जनता की सेवा के लिए विशेष रूप से सक्रिय हैं और सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रयोग कर रहे हैं, जो सराहनीय है. ऐसे सभी लोगों का भी हम बिहार परिवार की तरफ से धन्यवाद करते हैं.''

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 12,948 मामले

'हम सब मिलकर जीतेंगे जंग'
तीसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा है कि ''कोरोना की पहली लहर के दौरान बिहार ने बहुत दृढ़ता और साहस के साथ ये लड़ाई लड़ी. इस बार भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए हमें अपने को और अपनों को बचाना है. कोरोना के खिलाफ इस जंग में सरकार का साथ देना है. आइए संकल्प लेते हैं कि हम सब मिलकर इस जंग को जीतेंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details