पटनाः बिहार के पटना में रोशनी का त्योहार दिवाली धूमधाम (Diwali In Patna) से मनायी जा रही है. सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर दीप जलाकर दिवाली मनायी. इस मौके पर अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. दिवाली के मौके पर रंग बिरंगी लाइटों की लड़ियां से पूरा शहर सज गया है. मिट्टी के दीए की विशेष परंपरा रही है, ऐसे में चाहे विभिन्न मंदिर हो या फिर घर आंगन मिट्टी के दिए से रोशनी फैल रही है.
रंगोली से सजा घरः पटना के विभिन्न इलाकों में लोग शाम होते ही अपने घर को दीए से सजाते हुए नजर आए. इसके अलावा लोगों ने विभिन्न डिजाइन की रंगोली तैयार की है. दिवाली के मौके पर रंगोली की विशेष परंपरा रही है. विभिन्न रंगों से रंगोली बनाकर घर में समृद्धि की कामना की जा रही है.
सुख समृद्धि का प्रतीक है रंगोलीः मान्यता के अनुसार हिंदू धर्म में रंगोली सुख समृद्धि का प्रतीक है. माना जाता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. ऐसे में घर की चौखट पर विशेष रूप से रंगोली तैयार की जाती है. पटना में विभिन्न जगहों पर लोग अलग-अलग आकृति में रंगोली तैयार किए हुए हैं जिसमें दीपक भी जल रहे हैं.