बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 78 लोगों की सुनी समस्यायें, सीतामढ़ी रीगा चीनी मिल चालू करने की मांग - Janta Darbar

Janta Darbar : सीएम नीतीश ने जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 78 फरियादियों की शिकायतों को सुना. सीतामढ़ी की रीगा चीनी मिल को फिर से चालू कराने की मांग उठने लगी. सीएम ने सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अफसरों को निर्देश दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 18, 2023, 10:07 PM IST

पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से पहुंचे 78 लोगों की समस्याओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुना. उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिया. जनता दरबार में सीतामढ़ी रीगा चीनी मिल शुरू करने की मांग भी की गई.

जनता दरबार में सीएम नीतीश ने सुनी समस्याएं : जनता के दरबार में बक्सर जिले से आयी मंजू देवी ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि डुमरांव प्रखंड के नुआंव पंचायत में बक्सर-पटना फोर लेन सड़क बनाई जा रही है. इस सड़क में अंडरपास का निर्माण किया गया है. लेकिन सर्विस रोड एवं नाला का निर्माण नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

78 फरियादियों की सीएम ने सुनी फरियाद: मधुबनी जिले से आये तरुण कीर्ति ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुये कहा कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2020 के लिए मिलने वाली फसल क्षति की राशि अब तक नहीं मिल पाई है. दरभंगा जिले से आयी सीता देवी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में मेरे पति की मृत्यु हो गई और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क दुर्घटना के बाद मिलने वाली सहायता राशि अबतक नहीं प्राप्त हो सकी है. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

सीएम नीतीश का जनता दरबार : कैमूर जिले से आए इस्लाम खान ने जनता दरबार में सीएम नीतीश से आग्रह करते हुए कहा कि भभुआ जिला मुख्यालय से पलका की दूरी 4 किमी है. जिला मुख्यालय से मेरे गांव तक सड़क बनवाई जाए ताकि इस सड़क के बन जाने से मुंडेश्वरी धाम जाने के लिए दूरी कम हो जाएगी. शहर का फैलाव भी दक्षिण दिशा की तरफ होगा. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

रीगा मिल चालू कराने की मांग : सीतामढ़ी जिले से आए रंजीत कुमार मिश्रा ने सीएम नीतीश से गुहार लगाते हुए कहा कि ''रीगा चीनी मिल को फिर से चालू किया जाए. इससे 5 हजार किसानों और मजदूरों को काफी लाभ होगा. क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी.''मुख्यमंत्री ने गन्ना (उद्योग) विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिय. वहीं, भागलपुर से आयी रीता सिंह ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे पति सरकारी सेवा में थे. सेवाकाल के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गयी, लेकिन मृत्यु के उपरांत बकाये वेतन का भुगतान, पारिवारिक पेंशन एवं अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति नहीं हो पायी है. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

नहीं पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव: लगातार दूसरे जनता दरबार में तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे. तेजस्वी यादव आज दिल्ली के लिए फिर रवाना हो गये हैं, क्योंकि कल इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है. जनता दरबार में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, जल संसाधन मंत्री संजय झा सहित संबंधित विभाग के सभी मंत्री और सभी आलाधिकारी मौजूद थे.

इन विभागों से संबंधित शिकायतों का निवारण: आज जनता के दरबार में सामान्य प्रशासन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, उद्योग विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, परिवहन विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, पर्यटन विभाग, भवन निर्माण विभाग, वाणिज्य कर विभाग, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, गन्ना (उद्योग) विभाग तथा विधि विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुयी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details