पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' (Chief Minister in Janta Darbar) कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 55 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-छात्र ने CM नीतीश की बोलती बंद कर दी, कहा- 6 साल में BA करेंगे तो कैसे काम चलेगा
सीएम ने सुनी कई विभाग की शिकायतें:आज जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, वित्त विभाग, संसदीय कार्य विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, श्रम संसाधन विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुई.
कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों का अभाव: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मधेपुरा जिला से आये एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव है, जिसके कारण लोगों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. जिसपर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को समुचित कार्रवाई करने निर्देश दिया. वहीं, सिवान जिला से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से फरियाद करते हुए कहा कि हाई स्कूल हिल्सर के खेल मैदान को अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है. युवक ने खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की. मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
अनुकंपा पर नौकरी की मांग: पश्चिम चंपारण जिला से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी मां एक शिक्षिका थीं, जिनकी मौत 2021 में हो गई थी लेकिन न ही उन्हें अनुग्रह राशि मिल पायी है और न ही अनुकंपा पर नौकरी मिली है. मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को मामले की जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कैमूर जिला से आये एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि वह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के बीए पार्ट-1 का छात्र है. पार्ट-1 में दाखिला उसने साल 2020 में लिया था, लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. छात्र ने कहा कि इससे छात्रों का समय बर्बाद हो रहा है. मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.
सीएम से मुआवजे की मांग: सिवान जिला से आये एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुये कहा कि उनके दो पुत्रों की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गयी है, लेकिन अब तक मुआवजा राशि नहीं मिल पायी है. मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग को समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया. कैमूर जिला से आये एक बुजुर्ग व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुये कहा कि उनके पुत्र द्वारा शिक्षा ऋण लिया गया था, लेकिन पुत्र की मृत्यु हो गयी है. जिसके बबाद से बैंक वाले परेशान कर रहे हैं. उन्होंने सीएम से कहा कि उनका शिक्षा ऋण माफ किया जाय. जिसपर मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव वित्त को इस मामले में समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
सेविका की नियुक्ति में अनियमितता: पश्चिम चंपारण जिला के बगहा से आए एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से फरियाद सुनाते हुए कहा कि उनका करीब सवा तीन एकड़ जमीन नदी के बाढ़ में बह गयी. जिसकी मुआवजा राशि अब तक नहीं मिल पायी है. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को इस पर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बांका जिला के बाराहाट से आए एक व्यक्ति ने कोविड-19 से उनके परिजन की मृत्यु हुई थी, लेकिन अभी तक उनको मुआवजा नहीं मिला. इस पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को इस पर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. भोजपुर जिला के चरपोखरी से आयी एक महिला ने शिकायत करते हुए कहा कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका की नियुक्ति में अनियमितता की गई है. जिस पर सीएम ने समाज कल्याण विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
सभी विभागों के मंत्री रहे मौजूद:जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन, श्रम संसाधन सह सूचना प्रावैधिकी मंत्री जिवेश कुमार, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-जनता दरबार में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का स्लॉट महीनों से फुल, मायूस हो कर लौट रहे फरियादी