पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मधुबनी में गुरुवार को कई योजनाओं का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री मधुबनी जिला अंतर्गत जयनगर में 405.66 करोड़ की लागत से कमला नदी पर बराज निर्माण कार्य की शुरुआत (Kamla Barrage Construction Work Started) की. साथ ही कमला बलान बायां और दायां तटबंध का उच्चीकरण, पक्कीकरण कार्य फेज वन की भी शुरुआत की गई. इस पर 335.12 करोड़ रुपये खर्च की जानी है. पिपराघाट से टेंगहा पुल तक 80 किलोमीटर की लंबाई में निर्माण होना है.
इसे भी पढ़ें:CM नीतीश ने बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक और पूजा-अर्चना
अनुमंडल मुख्यालय के डीबी कॉलेज परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया. मुख्यमंत्री के सुरक्षा को लेकर सैकड़ों पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की तैनाती कार्यक्रम स्थल पर की गई. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से करीब 1:00 बजे डीबी कॉलेज परिसर स्थित बने हेलीपैड पर उतरें. एनडीए के नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर अपने स्तर से जुटे हुए नजर आए. कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री संजय झा, प्रभारी मंत्री लेसी सिंह, मंत्री रामप्रीत पासवान, मंत्री शीला कुमारी, विधायक नीतीश मिश्रा सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और आला अधिकारी मौजूद रहे.