बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने डबल डेकर एलिवेटेड रोड का किया शिलान्यास, जानिए कहां से कहां और कितने दिनों में बनेगा ये पुल - सीएम नीतीश कुमार डबल डेकर फ्लाइओवर शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शनिवार से शुरू हो गया. सीएम नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास कर दिया है.

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश

By

Published : Sep 4, 2021, 3:20 PM IST

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शनिवार को पटना के कारगिल चौक से अशोक राजपथ पर बनने वाले डबल डेकर एलिवेटेड रोड (Double Decker Elevated Road) का विधिवत पूजा-पाठ के साथ भूमि पूजन और शिलान्यास किया. यह फ्लाई ओवर कारगिल चौक से PMCH होते हुए साइंस कॉलेज तक बनेगा. 36 महीने में इस फ्लाई ओवर को बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें- जल्द बदलेगी राजधानी पटना की सूरत, इन योजनाओं से स्मार्ट होगी सिटी

'यह राज्य का दूसरा और पटना का पहला डबल डेकर फ्लाई ओवर होगा. जिससे PMCH जाने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी. व्यस्ततम इलाका होने के कारण पहले लोगों को काफी परेशानी होती थी. साथ-साथ महाविद्यालय के विद्याथियों को भी सुविधा होगी.'-नितिन नवीन, मंत्री, पथ निर्माण विभाग

देखें वीडियो

'मैं भी साइंस कॉलेज का ही स्टूडेंट रहा हूं. इंजीनियरिंग कॉलेज का. इसलिए इस सड़क से मेरा काफी पुराना नाता रहा है. डबल डेकर पुल के बनने के बाद मरीजों और परिजनों को पीएमसीएच पहुंचने में और कॉलेज पहुंचने में विद्यार्थियों को काफी सहूलियत होगी. इस डबल डेकर पथ को बनाने के लिए महज 3 साल का ही लक्ष्य रखा गया है. जिससे आम लोगों को काफी सहूलियत होगी.'-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, MLC नीरज कुमार, अरुण कुमार MLA, समेत कई सम्मानित लोग मौजूद थे.

पथ निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि इस परियोजना पर 422 करोड़ की लागत आएगी. खुदा बख्श लाइब्रेरी के कारण एलिवेटेड रोड निर्माण में बाधा आई थी. इस मामले को सुलझा लिया गया है. 3 साल में पटना के पहले डबल डेकर एलिवेटेड रोड को बनाना है.

बता दें कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसका निर्माण जुलाई में ही शुरू होना था. पटना के पहले डबल डेकर रोड के लिए 8 एजेंसियों ने निविदा (Tender) दिया था. इसमें एपीसीओ, नागार्जुन कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, रचना कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, रॉयल कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, एसपी सिंगला, गवार कंस्ट्रक्शन, झंडू नीरज और वेल्सकम कंस्ट्रक्शन लिमिटेड शामिल हैं. इन 8 एजेंसियों में से गवार कंस्ट्रक्शन का चयन कर लिया गया है. इसी एजेंसी ने अटल पथ का निर्माण किया है.

बता दें कि डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण पर 18 सितंबर 2020 को कैबिनेट की बैठक में मुहर लगी थी. कारगिल चौक से पीएमसीएच होते हुए एनआईटी मोड़ तक इसका निर्माण होगा. सड़क की लंबाई 2070 मीटर होगी. इसके निर्माण से अशोक राजपथ जाम से मुक्त होगा. पीएमसीएच और पटना विश्वविद्यालय जाना आसान होगा.

ये भी पढ़ें- जल्द शुरू होगा पटना के पहले डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण, 400 करोड़ की आएगी लागत

डबल डेकर फ्लाईओवर पर तीन जंक्शन बनाए जाएंगे. ये जंक्शन कारगिल चौक, कृष्णा घाट और एनआईटी मोड़ के समीप होंगे. इसकी संपर्कता कारगिल चौक, पीएमसीएच, कृष्णा घाट, एनआईटी, लॉ कॉलेज और महेंद्रू से होगी. इसका संपर्क गंगा पाथ वे से भी किया जाएगा.

जानकारी दें कि छपरा में बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर बन रहा है. पटना में बनने वाला डबल डेकर फ्लाईओवर बिहार का दूसरा ऐसा रोड होगा. इसके निर्माण से पटना के सबसे व्यस्त सड़कों में से एक अशोक राजपथ को जाम से मुक्ति मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details