बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Litti With Manjhi: जीतनराम मांझी की लिट्टी पार्टी में पहुंचे CM नीतीश कुमार - Litti With Manjhi

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी महागठबंधन में रहते हुए अक्सर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) और गठबंधन के निर्णयों पर सवाल उठाते रहे हैं. इसके बावजूद मांझी की लिट्टी पार्टी में शिरकत करने सीएम नीतीश कुमार और महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता उनके आवास पर पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 30, 2022, 8:30 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 8:54 AM IST

जीतनराम मांझी की लिट्टी पार्टी

पटना: बिहार की राजधानी पटना में पूर्व सीएम और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझीने शुक्रवार को लिट्टी पार्टी (Jitan Ram Manjhi litti party in Patna ) का आयोजन किया. इममें सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे. उनके साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी थे. हम पार्टी की तरफ से दी गई इस पार्टी में महागठबंधन के सभी दलों को आमंत्रित किया गया था. इसमें कांग्रेस की तरफ से पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवज्योति भी शामिल हुए

ये भी पढ़ेंः जीतन राम मांझी की चेतावनी- 'महागठबंधन में दो दल ही लेते हैं निर्णय.. ये सरकार की सेहत के लिए ठीक नहीं'

जीतन राम मांझी ने खुद किया सीएम का स्वागतः सीएम नीतीश कुमार के आने पर खुद जीतन राम मांझी ने उनका जाकर स्वागत किया. सीएम नीतीश कुमार अपनी कार से नीचे उतरकर पैदल ही जीतन राम मांझी के साथ उनके घर आए. यहां विशेष रूप से बनाए गए पंडाल में उनको ले जाया गया. सीएम नीतीश के आने के बाद विशेष रूप से उनका स्वागत किया गया. उन्हें उनके और शॉल देकर भी सम्मानित किया गया. इसके बाद लिट्टी पार्टी आयोजित की गई.

कोआर्डिनेशन कमेटी को लेकर कुछ नहीं बोले सीएमःपूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के घर लिट्टी पार्टी में शामिल होने पहुंचे सीएम नीतीश ने कहा कि मांझी जी के साथ मेरा पुराना संबंध है. इसी को लेकर यहां पार्टी में पहुंचे हैं. कल ही इन्होंने बताया था कि उनके घर पर लिट्टी पार्टी का आयोजन हो रहा है. उसमें आना है तो मैंने कहा कि जरूर आयेंगे. इस दौरान नीतीश कुमार ने कोआर्डिनेशन कमेटी को लेकर कुछ नहीं बोला.

"मांझी जी के साथ मेरा पुराना संबंध है. इसी को लेकर यहां पार्टी में पहुंचे हैं. कल ही इन्होंने बताया था कि उनके घर पर लिट्टी पार्टी का आयोजन हो रहा है. उसमें आना है तो मैंने कहा कि जरूर आयेंगे"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

विरोधाभास के बावदजूद मांझी की पार्टी में पहुंचे नीतीशः जीतनराम मांझी महागठबंधन में रहते हुए भी हमेशा विरोधाभास पैदा करने वाला बयान देते रहे हैं, जो सरकार और मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ रहता है. कई ऐसे मौके आए जब मांझी सरकार के निर्णय की आलोचना करने से नहीं चूके. इसके साथ ही वह महागठबंधन को लेकर हमेशा से चेतावनी देते रहे हैं और कोऑर्डिनेशन कमेटी की मांग करते हैं. इन सबके बावजूद आज मांझी की लिट्टी पार्टी में सीएम नीतीश कुमार का आना और महागठबंधन के नेताओं का जमा होना एक अहम सियासी संकेत देता है.

महागठबंधन में कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की करते रहे हैं मांगःजीतन राममांझी हमेशा से महागठबंधन में कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग करते रहे हैं. अभी हाल में ही उन्होंने कहा था कि सरकार में कुल 7 दल शामिल हैं और एक या दो पार्टी के लोग जो चाहते हैं. वह निर्णय लेते हैं, यह सरकार की सेहत के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा है कि हम बार-बार कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग कर रहे हैं. बावजूद इसके अब तक कोऑर्डिनेशन कमेटी नहीं बनाई गई है.

शराबबंदी को लेकर भी सीएम पर निशाना साधते रहे हैं मांझी : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी हमेशा शराबबंदी के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था राज्य में शराबबंदी है, लेकिन पहले से अधिक लोग शराब (Bihar Hooch Tragedy) पी रहे हैं. उन्होंने तो यहां तक कहा दिया कि आधे से ज्यादा नेता शराब पीते हैं. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि ये लोग रात में शराब पीते हैं.

ताड़ी को लेकर भी सरकार के निर्णय का किया था विरोधः मांझी ने ताड़ी पर प्रतिबंध लगाने पर भी सरकार के निर्णय का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि शराबबंदी कानून के तहत जिस तरह से प्रदेश में ताड़ी पर प्रतिबंध लगाया गया है, वह उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि ताड़ी एक पेय पदार्थ है. उसको शराबबंदी कानून के तहत प्रतिबंध लगाना कहीं से भी हमें उचित नहीं लग रहा है. उन्होंने कहा कि ताड़ी बेचने के व्यवसाय में सिर्फ पासी समाज के ही लोग नहीं, बल्कि कई गरीब लोग भी करते रहे हैं.

Last Updated : Dec 31, 2022, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details