पटनाः सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार(CM Nitish Kumar Janta Darbar) में आज लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. इस दौरान सुपौल के आदर्श ग्राम पंचायत बगहा (Adarsh Gram Panchayat Bagaha) से एक युवक अपनी फरियाद लेकर पहुंचा. उसने सीएम नीतीश से कहा कि सर आप 2016 में ही आप मेरे पंचायत में आए थे और सड़क निर्माण की बात कही थी, तब से लेकर आज तक में कार्यपालक अभियंता को कह रहा हूं, लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी.
ये भी पढ़ें- 'सर.. 2018 में मेरे बेटे का अपहरण कर उसे मार डाला, पुलिस झूठे केस में मुझे ही फंसा रही है.. इंसाफ दिलाईये'
सीएम ने अधिकारियों से की बातः फरियादी की शिकायत सुन कर सीएम ने तुरंत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों से बात की और पूछा कि इस गांव की सड़क अभी तक क्यों नहीं बनी. जलदी इसको देखकर बताइये. जब सब जगह बन सड़क रही है तो यहां क्यों नहीं बनी. जबकि रिपोर्ट आ रही है कि सभी जगह सड़क लगभग बन गई है. तुरंत इसको देखिए, क्यों हो रहा है ऐसा.
सीएम सुन रहे लोगों की फरीयादः सीएम नीतीश कुमार आज जनता दरबार में ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना एवं जनसंपर्क, वाणिज्य और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामले सुन रहे हैं, इस दौरान वो लोगों की शिकायतें ऑन स्पोर्ट ही दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.