पटनाः मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद स्थित परिसर में जनता दरबार (Janta Darbar In Patna) कार्यक्रम में सैकड़ों लोग सोमवार को अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान सीएम के पास आज दर्जनों मामले कोरोना मुआवजे से संबंधित (Complaint Related To Corona Compensation) आए. जनता दरबार में कई ऐसे फरियादी पहुंचे, जिनके परिवार के सदस्य की कोरोना से मौत के बाद उनको मुआवजा नहीं मिला है. कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके अपनों की कोरोना से मौत के बाद सार्टिफिकेट तक नहीं बन पाया है.
ये भी पढ़ेंःजनता दरबार में पहुंची लड़की की शिकायत सुनते ही अधिकारियों से बोले CM नीतीश- विभाग को फोन लगाओ
दरभंगा से आए एक युवक ने बताया कि उसके पिता जी कि 2021 में कोरोना से मौत हुई, लेकिन अब तक उनकों कोरोना से मौत का मुआवजा नहीं मिला है, विभाग के पास जब वे जाते हैं, तो कहा जाता है कि स्वास्थ्य विभाग से अभी कोई सूचना नहीं आई है. राशि अभी नहीं मिली है. वहीं एक लड़की भी दरभंगा से ही पहुंची थी, जिनके पिता की कोरोना से मृत्यू पीएमसीएच में 2020 में हुई थी, लेकिन अभी तक उनका मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बना. कई बार पीएमसीएच के चक्कर लगा चुकीं हैं.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार के प्रयासों से ही चमका है बिहार, विकास मॉडल की देश-विदेश में हो रही तारीफ: कुशवाहा