पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार (Janta Darbar In Patna) में मधेपुरा से आए एक फरियादी ने पुलिस के खिलाफ शिकायत (Complaint Against Police) की. फरियादी ने कहा कि सर डेढ़ साल पहले मुझे पैर और सिर में गोली मारी गई थी. पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के एवज में पैसों की मांग कर रही है.
यह भी पढ़ें- CM Janata Darbar: मदद मांगी तो जबरन किया गलत काम, मुख्यमंत्री जी.. न्याय कीजिए
फरियादी ने बताया कि, 'सर हमें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए थाना मुझसे ही चार लाख रुपयों की मांग करता है. डीएसपी साहब से भी न्याय की गुहार लगाई थी. एसपी के पास मेरा आवेदन चार बार गया. लेकिन एसपी साहब के पास मेरा आवेदन पहुंचने ही नहीं दिया जा रहा है.
सीएम नीतीश कुमार का जनता दरबार यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने जनता दरबार में 121 लोगों की सुनी फरियाद, अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के दिए निर्देश
"मैंने सबसे गुहार लगाई लेकिन कुछ नहीं हुआ. आज भी मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है. थाने में शिकायत करने पर रिश्वत की मांग की जाती है."- मधेपुरा से आए फरियादी
फरियादी की फरियाद सुनने के बाद सीएम ने तुरंत डीजीपी को फोन लगाया. नीतीश कुमार ने कहा कि, एक युवक मधेपुरा से आया है. इसका मामला काफी गंभीर है. अबतक ऐसे गंभीर मामले में कार्रवाई क्यों नहीं की गई है, इसे तुरंत देखिए.
ये भी पढ़ें- फरियादी से नीतीश कुमार की बहस, CM ने कहा- 'बिजली इस्तेमाल करेंगे तो बिल भरना पड़ेगा'
"मधेपुरा से लड़का आया है. थाना कांड दर्ज हुआ लेकिन एक्शन नहीं हुआ, काहे एक्शन नहीं ले रहा है. मामले को तुरंत देखकर कार्रवाई कीजिए."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
ये भी पढ़ें- नीतीश के दरबार में फूट-फूटकर रोया फरियादी, सीएम बोले- 'रोइये मत, अब आप जनता दरबार में हैं'
बता दें कि 5 साल के बाद कोरोना काल में शुरू किए गए जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में फिलहाल सीमित संख्या में ही लोगों को शामिल किया जा रहा है. जनता दरबार में शामिल होने के लिए लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Janta Darbar Online Registration) करना पड़ता है. सीमित संख्या में लोगों को बुलाये जाने के चलते रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. जनता दरबार के बाहर बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी पहुंच रहे हैं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन एक से डेढ़ महीना पहले करवा लिया है, लेकिन अभी तक जनता दरबार के लिए बुलावा नहीं आया है. जनता दरबार को http://cm.bihar.gov.in/live, https://www.facebook.com/iprdbihar, https://twitter.com/IPRD_Bihar और https://www.youtube.com/iprdbihar पर लाइव देखा जा सकता है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP