पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज एक बार फिर से जनता दरबार (Janta Darbar) में लोगों की शिकायतें सुनेंगे. करीब 5 साल बाद 12 जुलाई से 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण इस बार खास एहतियात बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें-Janta Darbar: फरियादियों को ना हो समस्या, मुख्य सचिव ने संभाला मोर्चा
सीएम नीतीश 2 अगस्त को गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुनेंगे. जनता दरबार का कार्यक्रम 11 बजे से शुरू होगा.
कोरोना महामारी (Corona Pandemic)के कारण मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में सीमित संख्या में लोगों को बुलाने के निर्देश दे रखे हैं और 200 के आसपास ही लोग जनता दरबार कार्यक्रम में बुलाए जा रहे हैं. जिन्हें जनता दरबार में बुलाया जा रहा है, उनका कोरोना टेस्ट करने के साथ उनका वैक्सीनेशन भी किया जएगा. जनता दरबार में आने वाले लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और फिर जिला प्रशासन की टीम उन्हें लेकर जनता दरबार पहुंचती है.
ये भी पढ़ें-जनता दरबार पर बोले नीतीश के मंत्री- लोगों पर होगा अच्छा असर, CM खुद करेंगे समस्या का समाधान