पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जनता दरबार लग रहा है जिसमें वो फरियादियों की शिकायत सुनेंगे. सीएम आज कई विभागों से शिकायत सुनने जा रहे हैं. इसलिए मौके पर जनता दरबार में संबंधित विभाग के सभी मंत्री और मुख्य सचिव डीजीपी सहित सभी आलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी लोगों की शिकायत सुनने के बाद अधिकारियों को ऑन स्पॉट निर्देश देंगे.
ये भी पढ़ें-CM Janata Darbar: 'नीतीश कुमार की मेमोरी लॉस, फजीहत से बचने के लिए लाइव प्रसारण बंद..' भाजपा ने उठाए सवाल
इन विभागों की सुनी जाएंगी शिकायतें: सीएम आज जिन विभागों की शिकायत सुनेंगे इसमें ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना एवं जनसंपर्क, वाणिज्य और सामान्य प्रशासन विभाग शामिल है.
सोशल साइट्स पर नहीं हो रहा लाइव: जनता दरबार को लेकर आज कैबिनेट विभाग की ओर से लेटर जारी नहीं किया गया है. पिछले सप्ताह जनता दरबार का लाइव टेलीकास्ट भी नहीं किया गया और आज सोशल साइट्स पर लाइव नहीं किया जा रहा है. पिछले सप्ताह सीएम ने 76 लोगों की समस्याएं सुनी थी आज भी जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है. जनता दरबार में आज भी उन्हीं लोगों को बुलाया गया है जिन्होंने पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. जिला प्रशासन के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वालों में से ही चयनित कर जनता दरबार लाने और फिर उन्हें वापस घर पहुंचने की व्यवस्था की गई है.