पटना:बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों जन संवाद यात्रा पर हैं. ऐसे में आज सीएम अपने गृह जिले नालंदा के कई इलाकों का दौरा (CM Nitish Kumar visit to Nalanda) करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री लोगों से संवाद कर उनसे फीडबैक लेंगे. सीएम इस यात्रा से नए माहौल और जमीनी हकीकत की पड़ताल करना चाहते हैं. अभी पिछले दिनों सीएम अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ का दौरा किया था और पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. इस दौरान वहां के लोगों से भी उनकी समस्याओं को सुना था.
यह भी पढ़ें -राज्यसभा जाने के सवाल पर CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, अपने अंदाज में दिया ये जवाब
सीएम नीतीश कुमार की जन संवाद यात्रा:बता दें कि सीएम की जनसंवाद कार्यक्रम विभागीय नहीं बल्कि निजी कार्यक्रम है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमतंत्री नीतीश कुमार आज अपने गृह जिले नालंदा के कई इलाकों में जाएंगे. वहीं, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल है. नालंदा में सीएम नीतीश का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार इस दौरान प्रखंडों में जा जाकर पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर नालंदा में तैयारियां पूरी कर ली गई है.
बात दें कि इसे पहले सीएम अपने निजी कार्यक्रम के तहत नालंदा के बख्तियारपुर पहुंचे थे. जहां वो स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्रायाजी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर रहे थे. इस दौरान मानसिन रूप से कमजोर एक युवक मंच पर चढ़ा और सीएम के कंधे के दाहिने तरफ वार किया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने युवक को कब्जे में ले लिया. वहीं, मुख्यमंत्री ने युवक पर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था. लेकिन इस प्रशासनिक चूक के बाद काफी विवाद हुआ. हालांकि, इस बाद मुख्यमंत्री की नालंदा यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और भी सख्त की गई है. मुख्यमंत्री का जनसंपर्क कार्यक्रम 4 दिनों तक चलेगा.