मदन सहनी, मंत्री, बिहार सरकार पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी तेजी से चल रही है. सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को एक साथ लेकर चल रहे हैं. ऐसे में नीतीश कुमार अपने विधायकों से भी मिलना शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में सीएम नीतीश कुमार ने विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात की. बता दें कि पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री के मिलने जुलने के कार्यक्रम पर ब्रेक लग गया था, लेकिन अचानक विधायकों, विधान पार्षदों और मंत्रियों से मिलने पर कई तरह की चर्चा भी शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ेंःPatna News: JDU विधायकों से CM नीतीश ने की मुलाकात, सभी से लिया फीडबैक
क्षेत्र की समस्याओं से हुए अवगतः जदयू के वरिष्ठ नेता और समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी भी मुख्यमंत्री से मिले हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो मिलते ही रहते हैं. यदि विधायक और मंत्री नहीं मिलेंगे तो सरकार और पार्टी का काम कैसे चलेगा. मदन सहनी का यह भी कहना है कि पार्टी कार्यालय में भी मुख्यमंत्री आते हैं और पार्टी के विधायक मंत्री और नेताओं से मिलते हैं. मदन सहनी ने कहा कि संगठन के साथ क्षेत्र की समस्याओं और विकास योजना पर चर्चा हो रही है.
सीएम नीतीश नेता से ले रहे फिडबैकः मदन सहनी का यह भी कहना है कि यह स्वाभाविक मुलाकात है. बीजेपी जिस प्रकार से झूठ बोलकर काम चला रही है तो बीजेपी से मुकाबला करने के लिए हम लोगों को और पार्टी के नेताओं को समय-समय पर दिशा निर्देश मिलते रहता है. अभी मुख्यमंत्री से जो मुलाकात हो रही है, उसमें क्या कुछ चर्चा हो रही है? इस पर मदन सहनी ने कहा कि ऐसा कोई मुद्दा विशेष पर चर्चा नहीं हो रही है. क्षेत्र की समस्याओं और संगठन से जुड़े हुए मुद्दे पर ही बात हो रही है फीडबैक ले रहे हैं.
सभी सीट जीतेंगेः 'मुलाकात में चुनाव की चर्चा' के सवाल पर मदन सहनी ने कहा कि हमलोग हमेशा तैयार हैं. पार्टी के नेता कार्यकर्ता सभी तैयार हैं. विपक्षी गठबंधन भी हम लोगों का मजबूत है. ऐसे में 40 में 40 सीट हमलोग जीतेंगे. मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि समय से पहले चुनाव हो सकता है? इस पर मदन सहनी ने कहा यह कोई नई बात नहीं है. पहले भी चुनाव हुआ है और इस तरह का अंदेशा है.
"सीएम नीतीश कुमार हमेशा पार्टी कार्यालय में आकर नेताओं से मुलाकात करते हैं. यहां नेता, विधायक और मंत्री से मुलाकात करते रहे हैं. पार्टी की मजबूती ओर क्षेत्र में काम के लिए सभी लोग मिलते हैं. क्षेत्र की समस्या को लेकर मिले हैं. चुनाव के लिए हमलोग तैयार हैं. नेता के साथ साथ कार्यकर्ता भी तैयार हैं. महाठबंधन बिहार में 40 का 40 सीट जीतेंगे."-मदन सहनी, मंत्री, बिहार सरकार