पटना:विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार लगातार दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल देेना शुरू कर दिया है. सभी उम्मीदवारों को सीएम आवास पर बुलाकर सिंबल दिया जा रहा है. तय उम्मीदवार सिंबल लेने के लिए सीएम हाउस पहुंचने लगे हैं.
आपको बता दें कि दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और 7 नवंबर को होना है. सीएम नीतीश कुमार ने सिंबल देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इन उम्मीदवारों को JDU का टिकट
लौकहा विधानसभा क्षेत्र से मंत्री लक्ष्मेश्वर राय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर भरोसा जताया है. लक्ष्मेश्वर राय को लौकहा का फिर जेडीयू उम्मीदवार बनाया गया है. रूपौली से मंत्री बीमा भारती को भी जेडीयू की तरफ से सिंबल मिल गया है. बीमा भारती ने कहा कि इस बार उनके क्षेत्र की जनता ज्यादा मतों से जीत दिलाएगी. इधर रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से अचमित ऋषिदेव सिंह सीएम आवास सिंबल लेने पहुंचे हैं. कदवा विधानसभा क्षेत्र से सूरज प्रकाश राय. त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र से वीणा भारती जेडीयू की तरफ से चुनाव लड़ेगी. वो भी सीएम हाउस में सिंबल लेने के लिए पहुंची हुईं हैं. अररिया विधानसभा क्षेत्र से शगुप्ता अजीम को जेडीयू से टिकट मिल रहा है.
इनको मिला सिंबल
लौकहा- मंत्री लक्ष्मेश्वर राय
रूपौली- मंत्री बीमा भारती
रानीगंज- अचमित ऋषिदेव सिंह