बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशियों को सिंबल दे रहे हैं नीतीश कुमार - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उम्मीदवारों को दे रहे टिकट

पटना में सीएम नीतीश कुमार ने दूसरे-तीसरे चरण के चुनाव के लिए सिंबल देना शुरू कर दिया है. सीएम आवास पर कैंडिडेट पार्टी का चुनाव चिह्न लेने पहुंच रहे हैं.

मुख्यमंत्री
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Oct 9, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 4:04 PM IST

पटना:विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार लगातार दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल देेना शुरू कर दिया है. सभी उम्मीदवारों को सीएम आवास पर बुलाकर सिंबल दिया जा रहा है. तय उम्मीदवार सिंबल लेने के लिए सीएम हाउस पहुंचने लगे हैं.

आपको बता दें कि दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और 7 नवंबर को होना है. सीएम नीतीश कुमार ने सिंबल देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

सीएम हाउस टिकट लेने पहुंच रहे उम्मीदवार

इन उम्मीदवारों को JDU का टिकट
लौकहा विधानसभा क्षेत्र से मंत्री लक्ष्मेश्वर राय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर भरोसा जताया है. लक्ष्मेश्वर राय को लौकहा का फिर जेडीयू उम्मीदवार बनाया गया है. रूपौली से मंत्री बीमा भारती को भी जेडीयू की तरफ से सिंबल मिल गया है. बीमा भारती ने कहा कि इस बार उनके क्षेत्र की जनता ज्यादा मतों से जीत दिलाएगी. इधर रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से अचमित ऋषिदेव सिंह सीएम आवास सिंबल लेने पहुंचे हैं. कदवा विधानसभा क्षेत्र से सूरज प्रकाश राय. त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र से वीणा भारती जेडीयू की तरफ से चुनाव लड़ेगी. वो भी सीएम हाउस में सिंबल लेने के लिए पहुंची हुईं हैं. अररिया विधानसभा क्षेत्र से शगुप्ता अजीम को जेडीयू से टिकट मिल रहा है.

उम्मीदवारों का सीएम आवास पहुंचना शुरू

इनको मिला सिंबल

लौकहा- मंत्री लक्ष्मेश्वर राय

रूपौली- मंत्री बीमा भारती

रानीगंज- अचमित ऋषिदेव सिंह

कदवा- सूरज प्रकाश राय

त्रिवेणीगंज- वीणा भारती

अररिया- शगुप्ता अजीम

हथुआ- मंत्री रामसेवक सिंह

आलम नगर- नरेन्द्र नारायण यादव

वाल्मिकीनगर लोकसभा उपचुनाव- सुनील कुमार

दूसरे-तीसरे चरण में 172 सीट अहम
दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव में जीत के लिए पार्टियां सभी समीकरणों को ध्यान में रखकर टिकट का बंटवारा कर रहीं हैं. दोनों चरणों में सबसे ज्यादा सीटें हैं जो कि सत्ता के गलियारे तक दलों को पहुंचाएंगी. दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान है जिसमें 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान होंगे. वहीं 7 नवंबर को 16 जिलों की 78 सीटों पर घमासान होगा. सीएम नीतीश कुमार ने रणनीतिक बिसात बिछानी शुरू कर दी है. सिंबल मिलते ही सभी उम्मीदवार अपने क्षेत्र में प्रचार अभियान में जुटते जा रहे हैं.

Last Updated : Oct 9, 2020, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details