बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश से बोले प्रवासी मजदूर- अब बिहार में ही रहना चाहते हैं, नहीं जाएंगे परदेस - cm Digital inspection of Quarantine Centers

क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रह रहे प्रवासियों ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर की गई व्यवस्थाओं को सराहा और कहा कि उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. वे लोग बिहार में ही रह कर काम करना चाहते हैं.

patna
बैठक

By

Published : May 22, 2020, 4:39 PM IST

Updated : May 22, 2020, 9:03 PM IST

पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्वॉरेंटाइन केंद्रों का जायजा लिया और प्रवासियों से बातचीत भी की. मुख्यमंत्री ने कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 जिलों के 20 क्वॉरेंटाइन केंद्रों का डिजिटल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्रों में रह रहे प्रवासियों से बातचीत कर सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

बातचीत के दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रही एक महिला से मुख्यमंत्री ने संवाद में पूछा कि आपका 14 दिन का क्वॉरेंटाइन पूरा हो गया, कोई दिक्कत तो नहीं है? महिला ने जवाब में कहा कि कोई दिक्कत नहीं है. मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दी और ये भी कहा कि अभी रहना चाहती हैं तो रहिये. इसके अलावा सीएम ने कई और लोगों से बातचीत की और उनसे फीडबैक लिया.

सीएम ने लोगों से की अपील
मुख्यमंत्री ने क्वॉरेंटाइन केंद्रों में दी जा रही सुविधाओं का एक-एक कर डिजिटल मुआयना किया. उन्होंने क्वॉरेंटाइन केंद्रों में शौचालय, पेयजल, रसोईघर, लोगों के रहने की व्यवस्था और केंद्रों की साफ सफाई का बारीकी से अवलोकन किया. क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रह रहे लोगों से मुख्यमंत्री ने अपील की कि सभी को क्वॉरेंटाइन में रहना जरूरी है. यही सभी लोगों के हित में है. सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कोरोना से बचाव का यही सबसे अच्छा उपाय है.

जानकारी देते संवाददाता

सीएम ने रोजगार देने का आश्वासन दिया
मुख्यमंत्री ने प्रवासियों से बातचीत के दौरान भरोसा दिया कि सभी को बिहार में ही रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी इच्छुक हैं अपना जॉब कार्ड बना सकते हैं, सभी को उनके स्किल्स के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. श्रमिकों के स्किल के अनुरूप नए उद्योगों को सरकार बढ़ावा दे रही है.

सीएम नीतीश ने कहा कि पेवर ब्लॉक उद्योग की बिहार में असीम संभावना है. जल जीवन हरियाली, हर घर पक्की गली नाली और अन्य योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में लेवर ब्लॉक के इस्तेमाल करने का निर्देश दिया. जीविका से भी जोड़कर महिलाओं को रोजगार दिलाने का मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया. मुख्यमंत्री ने प्रवासियों से कहा कि बिहार में ही रहिए अपने श्रम और स्कील का उपयोग कीजिए. आप सभी लोग बिहार के विकास में भागीदार बनें.

ये भी पढ़ेंःबेमिसाल क्वॉरेंटाइन सेंटरः मजदूरों को दिया जा रहा अक्षरों का ज्ञान, शिक्षक की भूमिका में अधिकारी

विपक्ष के आरोप के बाद समीक्षा बैठक
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 2 महीने से एक अन्ने मार्ग से ही कोरोना संक्रमण बचाव राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. एक अन्ने से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री लगातार बैठक कर रहे हैं और आज भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के अधिकारियों से रिपोर्ट ली.
सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष के आरोप के बाद पहली बार ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्रों की स्थिति का जायजा लिया. केंद्रों में जो प्रवासी लाए गए हैं, उनसे बातचीत भी की.सीएम की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.

बैठक में मौजूद सीएम और अधिकारी

प्रवासियों से बातचीत के बाद बनेगी आगे की रणनीति
मुख्यमंत्री ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्रों की स्थिति देखने और लोगों से बातचीत के बाद आगे की रणनीति भी तैयार करेंगे. सीएम ने कई बड़े फैसले भी कोरोना संकट काल में लिए हैं. जिसमें प्रवासी मजदूरों को दूसरे राज्यों से लाने, रोजगार देने, गरीबों को1हजार रुपये नगद देने के साथ मुफ्त राशन का निर्देश भी दिया है. लेकिन इन सबके बावजूद विपक्ष की तरफ से लगातार निशाना साधा जा रहा है और उसी को लेकर आज बैठक हुई है.

Last Updated : May 22, 2020, 9:03 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details