पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्वॉरेंटाइन केंद्रों का जायजा लिया और प्रवासियों से बातचीत भी की. मुख्यमंत्री ने कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 जिलों के 20 क्वॉरेंटाइन केंद्रों का डिजिटल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्रों में रह रहे प्रवासियों से बातचीत कर सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
बातचीत के दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रही एक महिला से मुख्यमंत्री ने संवाद में पूछा कि आपका 14 दिन का क्वॉरेंटाइन पूरा हो गया, कोई दिक्कत तो नहीं है? महिला ने जवाब में कहा कि कोई दिक्कत नहीं है. मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दी और ये भी कहा कि अभी रहना चाहती हैं तो रहिये. इसके अलावा सीएम ने कई और लोगों से बातचीत की और उनसे फीडबैक लिया.
सीएम ने लोगों से की अपील
मुख्यमंत्री ने क्वॉरेंटाइन केंद्रों में दी जा रही सुविधाओं का एक-एक कर डिजिटल मुआयना किया. उन्होंने क्वॉरेंटाइन केंद्रों में शौचालय, पेयजल, रसोईघर, लोगों के रहने की व्यवस्था और केंद्रों की साफ सफाई का बारीकी से अवलोकन किया. क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रह रहे लोगों से मुख्यमंत्री ने अपील की कि सभी को क्वॉरेंटाइन में रहना जरूरी है. यही सभी लोगों के हित में है. सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कोरोना से बचाव का यही सबसे अच्छा उपाय है.
सीएम ने रोजगार देने का आश्वासन दिया
मुख्यमंत्री ने प्रवासियों से बातचीत के दौरान भरोसा दिया कि सभी को बिहार में ही रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी इच्छुक हैं अपना जॉब कार्ड बना सकते हैं, सभी को उनके स्किल्स के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. श्रमिकों के स्किल के अनुरूप नए उद्योगों को सरकार बढ़ावा दे रही है.