बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हर जिले में बने वक्फ बोर्ड भवन और मदरसों का हो जीर्णोद्धार : CM नीतीश - अल्पसंख्यक मंत्रालय की समीक्षा बैठक

समीक्षा बैठक में सीएम नीतीस कुमार ने विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों से ली. वक्फ बोर्ड की बिल्डिंग, छात्रों के लिए खेल का मैदान, स्कूल में शिक्षक और स्टाफ की नियुक्ति सहित कई निर्देश दिए.

बैठक करते सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Sep 19, 2019, 9:46 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वृहस्पतिवार को एक अन्ने मार्ग स्थित संकल्प में अल्पसंख्यक मंत्रालय की समीक्षा बैठक की. विभाग के मंत्री और वरीय अधिकारियों के साथ सीएम ने अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने योजनाओं में तेजी लाने सहित कई क्षेत्रों में अल्पसंमख्यकों के विकास के लिए दिशा-निर्देश दिए.

समीक्षा बैठक के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने प्रेजेंटेशन दिया. विभाग के योजनाओं एवं उन पर खर्च हो रही राशि के बारे में पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई. इस मौके पर सीएम ने योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया साथ ही निरंतर समीक्षा करने की बात कही.

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की बैठक में सीएम नीतीश कुमार

हर जिले में बनेगा वक्फ बोर्ड का बिल्डिंग
इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने हर जिले में वक्फ
बोर्ड की एक बिल्डिंग बनाने का निर्देश दिया है. बिल्डिंग निर्माण के लिए वक्फ बोर्ड जमीन उपलब्ध कराएगा. वहीं, मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. इसके अलावे छात्रावास के चारों तरफ ऊंची बाउंड्री बनाने, छात्र-छात्राओं के लिए खेल का मैदान उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.

अल्पसंख्यक शिक्षकों की नियुक्ति पर जोर
बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर सीएम ने फोकस किया है. इसके लिए शिक्षक और स्टाफ की नियुक्ति समय पर करने का विशेष जोर दिया है. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मदरसों के जीर्णोद्धार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक विभाग के तहत ऋण का भुगतान बढ़ाने और उसका बेहतर उपयोग करने पर परामर्श मांगा. मुख्यमंत्री ने अंजुमन इस्लामिया भवन का निर्माण तेजी से पूरा करने की बात कही. इस महत्वपूर्ण बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद अहमद, मुख्य सचिव दीपक कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन सहित सभी आला अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details