बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार ने छठ घाटों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश - Deputy Chief Minister Tar Kishore Prasad

लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. उनके साथ डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और कई अधिकारी मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर

CM नीतीश कुमार
CM नीतीश कुमार

By

Published : Oct 27, 2021, 5:02 PM IST

पटनाः लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Festival) पूजा के लिए घाटों की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है. घाटों पर की जा रही व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बुधवार को कई गंगा घाटों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद (Deputy Chief Minister Tar Kishore Prasad) और तमाम आला धिकारियों ने भी गंगा घाटों का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.

ये भी पढ़ें- पटना: गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण छठ पूजा का सफल आयोजन जिला प्रशासन के लिए चुनौती

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार हर साल लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के पहले छठ घाटों का निरीक्षण करते हैं. उसी कड़ी में आज उन्होंने पटना के गांधी घाट से होते हुए पटना सिटी के कंगन घाट पहुंचे. उन्होंने सभी घाटों का निरीक्षण किया. इसके बाद वह दानापुर के नासरीगंज पहुंचकर वहां का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- ये स्वाभिमानी महिलाएं... जब थक गईं तो चंदा इकट्ठा कर खरीदी जमीन, अब गांव में ही करेंगी छठ पूजा

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हर साल हम छठ पूजा के पहले छठ घाटों का निरीक्षण करते हैं. उसी कड़ी में आज हमने कंगन घाट से लेकर दानापुर के नासरीगंज तक सभी घाटों का निरीक्षण किया है. लोगों की राय भी जानी है. उन्होंने बताया कि 3 तारीख को फिर एक बार घाटों का निरीक्षण करेंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना के लिहाज से फेस्टिवल सीजन को लेकर बिहार कितना है तैयार? जानें एक्सपर्ट की राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details