पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं. समय से वह सचिवालय भी पहुंच रहे हैं और लगातार विभागों में जाकर औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री पुलिस मुख्यालय पहुंच गए और विभागों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री को पुलिस मुख्यालय से बाहर निकलते देख मीडिया ने जब उनसे बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और उनकी गाड़ी आगे बढ़ गई.
ये भी पढ़ेंःEffect of Nitish Kumar Inspection: मंत्री हो या अधिकारी और कर्मचारी, ऑन टाइम आने लगे हैं ऑफिस
अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचे सीएम नीतीशः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 10:20 पर अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. पुलिस मुख्यालय के अंदर बिहार के एडीजी तो मौजूद दिखे, लेकिन कई अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एडीजी को कई तरह के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अचानक पुलिस मुख्यालय में पहुंच जाने से विभाग में अफरा- तफरी देखने को मिली.
पुलिस मुख्यालय से बाहर निकलते सीएम नीतीश नए सचिवालय का भी लिया था जायजाः आपको बता दें कि इससे पहले वह नया सचिवालय भी गए थे और तमाम विभाग का औचक निरीक्षण किया था. कई मंत्री समय से वहां मौजूद नहीं थे. इसको लेकर उन्होंने मंत्री से बात भी की थी. मंत्री सहित सभी अधिकारियों को भी वह लगातार समय से कार्यालय जाने की हिदायत देते नजर आ रहे हैं. आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले अपने कार्यालय पहुंचे और उसके बाद अचानक वह पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन को निकल गए.
पूरी तरह से एक्टिव हैं नीतीश कुमारः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कभी पुराना सचिवालय कभी नया सचिवालय के विभाग का निरीक्षण कर रहे हैं, इससे लग रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से अब एक्टिव हो गए हैं. अधिकारी समय से कार्यालय में आए इसको लेकर लगातार वह निरीक्षण कर अधिकारियों पर दबाव भी डाल रहे हैं और पुलिस मुख्यालय में जिस तरह से वह अचानक पहुंचे थे, निश्चित तौर पर उन्होंने औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया है.