पटनाः लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Festival) को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बुधवार को कई गंगा घाटों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और तमाम आलाधिकारियों ने भी गंगा घाटों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ेंःमंत्री नितिन नवीन ने छठ को लेकर किया घाटों का निरीक्षण, कहा- गंगा के बढ़ते जलस्तर से बढ़ी परेशानी
महापर्व छठ देश में काफी उल्लास के साथ मनाया जाता है. देश के कई हिस्सों से लोग, बिहार अपने घर छठ पर्व में पहुंचते हैं. बड़ी संख्या में लोग छठ घाट पर जाकर पूजा करते हैं. घाटों के हालात का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बिहार के तमाम आला अधिकारी के साथ निकले.
इस बार लगातार गंगा में बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए कई घाट खतरनाक हो चुके हैं और गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसको लेकर काफी चिंता जताई जा रही है. प्रशासन के द्वारा लगातार घाटों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. उसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घाटों का निरीक्षण किया.