बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM Nitish Kumar ने पटना के नये समाहरणालय भवन परिसर के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, कार्य में तेजी का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार चल रहे कार्यों का जाजया लेने खुद पहुंच जाते हैं. ग्राउंड जीरो पर जाकर वह वास्तविक स्थिति से रूबरू होते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने पटना के नये समाहरणालय भवन परिसर के निर्माण कार्य का जायजा लिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

CM Nitish Kumar Etv Bharat
CM Nitish Kumar Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 10:23 PM IST

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के नये समाहरणालय भवन परिसर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने नये समाहरणालय भवन के अंतर्गत निर्माण किए जा रहे विभिन्न भागों की जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नये समाहरणालय भवन का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें.

ये भी पढ़ें - Patna News: सिक्स लेन पुल निर्माण में देरी पर CM ने जताया अफसोस, कहा-'जल्द से जल्द निर्माण पूरा करें'

क्या होगा नए समाहरणालय भवन में : नया समाहरणालय भवन बन जाने पर एक ही छत के नीचे जिला प्रशासन के सभी कार्यालय होंगे. इससे लोगों को भी काफी सहूलियत होगी और उन्हें अधिक सुगमता से सेवा प्रदान की जा सकेगी. बता दें कि मुख्य भवन में 39 विभाग संचालित होंगे. सभी विभागों का अलग-अलग प्रवेश द्वार रहेगा. समाहरणालय के बेसमेंट एवं भू-तल के अलावा पांच फ्लोर होगा. इस परिसर में लगभग 205 ओपेन पार्किंग एवं 240 बेसमेंट पार्किंग की सुविधा होगी.

अधिकारियों को निर्देश देते सीएम नीतीश कुमार

भूकंपरोधी और पर्यावरण के अनुकूल होगा : बताया जाता है कि यह नया समाहरणालय भवन काफी बेहतर ढंग से बनाया जा रहा है, जो भूकंपरोधी होगा और पर्यावरण के भी अनुकूल होगा. इस समाहरणालय भवन परिसर के उत्तर में गंगा नदी और दक्षिण में गांधी मैदान होने से इसका दृश्य और भी मनोरम लगेगा. काफी कुछ ध्यान में रखकर इसे तैयार किया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार खुद इस भवन के निर्माण में दलचस्पी ले रहे हैं.

बता दें कि नीतीश कुमार के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. काफी देर तक सीएम नीतीश कुमार ने इसके बारे में जानकारी प्राप्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details