बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: सिक्स लेन पुल निर्माण में देरी पर CM ने जताया अफसोस, कहा-'जल्द से जल्द निर्माण पूरा करें' - CM Nitish Kumar

पटना में कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक बन रही सिक्स लेन पुल के निर्माण कार्य का जायजा (CM Nitish Kumar inspected six lane bridge ) लेने सीएम नीतीश कुमार खुद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर अफसोस जताया और कहा कि जल्द से जल्द इस काम को पूरा करें. उन्होंने इस साल के अंत या अगले साल के शुरुआत में पुल चालू करने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 30, 2023, 6:55 PM IST

सिक्स लेन ब्रिज का जायजा लेने पहुंचे सीएम

पटना:बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी पर बन रहे कच्ची दरगाह से बिदुपुर सिक्स लेन पुल निर्माण कार्य का जायजा (CM inspected six lane bridge construction) लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबलपुर पहुंचे. वहां उन्होंने सिक्स लेन पुल निर्माण कार्य का जायजा लिया और निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई. उन्होंने पुल निर्माण कार्य में लगी एजेंसी व विभागीय अधिकारियों को काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मैं तो चाहता हूं सारा काम इसी साल पूरा हो जाए, अगर नहीं हो पाता है तो अगले साल के शुरुआत में काम खत्म कर पुल चालू कर दिया जाए.

ये भी पढ़ेंः NH Projects In Bihar: एनएच की कई बड़ी परियोजनाएं अटकी, दीघा-सोनपुर सिक्स लेन पुल की एजेंसी का पता नहीं

पुल निर्माण में देरी पर सीएम ने जताया अफसोसः सिक्स लेन पुल निर्माण के काम में देरी होने पर सीएम नीतीश कुमार ने अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि काम पूरा नहीं हो पाया है इसका हमको अफसोस है. इसलिए हम आए हैं और सब लोगों को कहे हैं कि बहुत तेजी से काम पूरा करवा लीजिए. उसके सिलसिले में आज हम यहां काम देखने आए हैं. बीच में कोविड के कारण दो साल की देरी हो गई, वह एक अलग चीज है. लेकिन हम चाहते हैं कि इस साल पूरा हो जाता. फिर भी इस साल अगर पूरा नहीं हो पाता है तो अगले साल तक शुरुआत में ही इसको पूरा कर चालू कर दीजिए.यह चालू हो जाएगा तो लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी.

"काम पूरा नहीं हो पाया है इसका हमको अफसोस है. इसलिए हम आए हैं और सब लोगों को कहे हैं कि बहुत तेजी से काम पूरा करवा लीजिए. उसके सिलसिले में आज हम यहां काम देखने आए हैं. बीच में कोविड के कारण दो साल की देरी हो गई, वह एक अलग चीज है. लेकिन हम चाहते हैं कि इस साल पूरा हो जाता. फिर भी इस साल अगर पूरा नहीं हो पाता है तो अगले साल तक शुरुआत में ही इसको पूरा कर चालू कर दीजिए"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

अगले साल तक पुल चालू करने की बात कहीःसिक्स लेन पुल के अलावा मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देखिये अभी जेपी गंगा पथ का भी हम काम करवा रहे हैं. उसका काम बहुत तेजी से हुआ है और अनुमान है कि वह भी इस साल तक पूरा हो जाएगा. हम चाहते हैं कि ये सब जितना काम है इस साल तक सब पूरा कर लीजिए. तब न अगले साल के शुरुआत में सब चालू हो सकेगा और सब पुल चालू हो जाने से लोगों को आने-जाने में कितनी सुविधा होगी, आप लोग तो जानते ही है.

अधिकारियों को लगाई फटकारःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुल निर्माण अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि काम में तेजी लाकर जल्द पुल निर्माण कार्य पूरा करें, ताकि समय पर लोगों को सुविधा मिल सके. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुल निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचने की खबर सुनते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे, जो आनन-फानन में पुल निर्माण निगम के सभी अधिकारी निर्माणस्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सिलसिलेवार ढंग से वस्तुस्थिति से अवगत कराया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि समय से काम हो, ताकि लोगों को सुविधा मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details