पटनाः सीएम नीतीश कुमार सचिवालय का दौरा किया. सीएम के अचानक पहुंचने से विभाग में हड़कंप मच गई. निरीक्षण के दौरान सीएम ने पाया कि विभाग के कई अधिकारी ड्यूटी पर नहीं हैं. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए जांच का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि अधिकारी के अलावे कई मंत्री भी अपने विभाग में नहीं मिले.
यह भी पढ़ेंःJDU Meeting: CM नीतीश ने बुलाई बैठक, सभी प्रकोष्ठ के नेताओं के साथ 23-24 सितंबर को करेंगे मंथन
सचिवालय पहुंचे सीएम नीतीश कुमार सचिवालय का सीएम ने किया निरीक्षणः बुधवार को सीएम नीतीश कुमार सुबह के करीब 9:30 बजे अचानक से सचिवालय पहुंच गए. जैसे ही सचिवालय में काम करने वाले अधिकारी को इसके बारे में पता चला सभी हैरान हो गए. इस दौरान कई अधिकारी के हाथ-पैर फुलने लगे. जब सीएम ने अधिकारियों के केबिन का जायजा लिया तो कई अधिकारी ड्यूटी से गायब मिले. इसके सीएम ने सभी अधिकारी को समय से कार्यालय आने का निर्देश दिया है.
अपने कार्यस्थल में किया बदलावः सीएम नीतीश कुमार करीब डेढ़ घंटे तक सचिवालय में रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे सचिवालय में काम को देखने आए थे, लेकिन कई अधिकारी गायब रहे. सीएम ने निर्णय लिया है कि काम के 6 दिनों में तीन दिन सचिवालय, एक दिन सीएम सचिवालय और एक दिन अपने आवास से काम करेंगे. इस दौरान सीएम ने सभी अधिकारियों को समय से कार्यालय में आने का निर्देश दिया.
"हम तो देखने लिए आए थे. देखें कि कई अधिकारी गाबय हैं. हमने निर्देश दिया है कि सभी समय से आएं. अब हम 3 दिन सचिवालय, 2 दिन सीएम सचिवालय और 1 दिन आवास से काम करेंगे."-नीतीश कुमार, सीएम, बिहार