बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री नीतीश ने PMCH के पुनर्विकास काम और डबल डेकर पुल का किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने का निर्देश - पीएमसीएच रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट

CM Nitish kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 5000 बेड से अधिक के बन रहे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर पुल का अचानक निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री नीतीश ने PMCH के पुनर्विकास काम का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश ने PMCH के पुनर्विकास काम का किया निरीक्षण

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 5:11 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार लगातार विभिन्न विभागों के कामों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश देते नजर आते हैं. एक बार फिर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को काम में तेजी लाने को कहा है. दरअसल नीतीश कुमार ने अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर के काम को देखा और अधिकारियों से जानकारी ली.

कार्य में तेजी लाने का सीएम नीतीश ने दिया निर्देश

डबल डेकर पुल का सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण: इस दौरान मुख्यमंत्री ने बैठक भी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को विश्वस्तरीय अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसमें मरीजों को बेहतर ढंग की आधुनिक तकनीक से युक्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यहां कार्य करनेवाले चिकित्सकों से लेकर कर्मियों तक के लिए आवास का निर्माण कराया जा रहा है.

"साथ ही पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के रहने के लिए भी बेहतर ढंग से छात्रावास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. पहले फेज का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही दूसरे और तीसरे फेज का निर्माण कार्य भी तेजी से पूर्ण करें. जब यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा तो मुझे काफी खुशी होगी."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

अंतिम चरण में पहले फेज का निर्माण कार्य

पीएमसीएच के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट वर्क की प्रगति भी जानी:इस दौरान पीएमसीएच के हॉस्पिटल ब्लॉक के पास स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माणाधीन कार्य और मास्टर प्लान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इसके बाद कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रीडेवलपमेंटप्रोजेक्ट वर्क की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई.

अंतिम चरण में पहले फेज का निर्माण कार्य : इस दौरान बताया गया कि 48 एकड़ में फैले पीएमसीएच का पुनर्विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है. 5,462 बेड का यह अस्पताल बनेगा. इसका निर्माण कार्य तीन फेज में कराया जा रहा है. पहले फेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.

अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर पुल का निरीक्षण करते नीतीश

सीएम ने अधिकारियों को दिये निर्देश: प्रथम फेज में 2,073 बेड का निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण हो जाएगा और उसके बाद दूसरे और तीसरे फेज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल का जेपी गंगा पथ और अशोक राजपथ से बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को पीएमसीएच पहुंचने में कम समय लगे और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो.

5500 करोड़ से अधिक राशि खर्च : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 5000 बेड का बनाने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसलिए मुख्यमंत्री लगातार इसका निरीक्षण करते रहे हैं. इस प्रोजेक्ट पर बिहार सरकार की 5500 करोड़ से अधिक राशि खर्च हो रही है.

पढ़ें-पटना: अगले साल तक PMCH से गंगा पथ को मिल जाएगी कनेक्टिविटी, मरीजों को होगी सहूलियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details