पटना: सीएम नीतीश कुमार लगातार विभिन्न विभागों के कामों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश देते नजर आते हैं. एक बार फिर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को काम में तेजी लाने को कहा है. दरअसल नीतीश कुमार ने अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर के काम को देखा और अधिकारियों से जानकारी ली.
डबल डेकर पुल का सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण: इस दौरान मुख्यमंत्री ने बैठक भी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को विश्वस्तरीय अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसमें मरीजों को बेहतर ढंग की आधुनिक तकनीक से युक्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यहां कार्य करनेवाले चिकित्सकों से लेकर कर्मियों तक के लिए आवास का निर्माण कराया जा रहा है.
"साथ ही पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के रहने के लिए भी बेहतर ढंग से छात्रावास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. पहले फेज का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही दूसरे और तीसरे फेज का निर्माण कार्य भी तेजी से पूर्ण करें. जब यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा तो मुझे काफी खुशी होगी."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
पीएमसीएच के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट वर्क की प्रगति भी जानी:इस दौरान पीएमसीएच के हॉस्पिटल ब्लॉक के पास स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माणाधीन कार्य और मास्टर प्लान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इसके बाद कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रीडेवलपमेंटप्रोजेक्ट वर्क की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई.