पटनाःसीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर पटना लोहिया पथ चक्र का निरीक्षण करने पहुंचे. मुख्यमंत्री इसी महीने 14 अगस्त को लोहिया पथ चक्रके दूसरे फेज का उद्घाटन किया था. रविवार को छुट्टी रहने के बावजूद सीएम ने पंथ भवन, नेहरू पथ स्थित लोहिया पथ चक्र के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दशहरा से पहले इस काम को पूरा कर लेना है.
यह भी पढ़ेंःINDIA Alliance Meeting: 'मुंबई की बैठक में कुछ और दल जुटेंगे.. सीट शेयरिंग पर भी होगा फैसला', नीतीश कुमार का बयान
"लोहिया पथ चक्र को इसी साल पूरा कर लिया जाएगा. दशहरा से पहले ही काम पूरा करना है. इसके बाद पथ चक्र के उत्तर पूर्व छोर पर खाली जगह में एक बड़ा भवन बनाया जाएगा, जिसमें सरकारी काम को करने में आसानी होगी. कई सरकारी भवन पुराना हो गया है, जिसे तोड़कर नया बनाया जाएगा."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
लोहिया पथ चक्र इसी साल होगा पूराः मुख्यमंत्री के साथ पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी थे. उन्होंने लोहिया पथ चक्र के संबंध में पूरी जानकारी दीय मुख्यमंत्री ने लोहिया पथ चक्र को लेकर कहा कि इसी साल पूरा हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि से वीडियो कॉल पर बातचीत भी की और पथ चक्र के उत्तर पूर्व छोर पर बने पुराने सरकारी भवनों को तोड़ने का निर्देश दिया. इससे सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी.
80 वर्ष पुराने भवन को तोड़ा जाएगाः मुख्यमंत्री ने कहा कि 80 वर्ष पुराने भवन की जगह नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा, जिससे यह देखने में अच्छा लगेगा और आने-जाने में लोगों को सहूलियत भी होगी. जाम से भी निजात मिलेगी. सीएम ने कहा कि लोहिया पथ चक्र बनाने का कॉन्सेप्ट मेरा ही था. एक हिस्सा बन गया है और जो बचा हुआ उसे इसी साल पूरा कर लिया जाएगा.
लोहिया पथ चक्र ड्रीम प्रोजेक्टःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लोहिया पथ चक्र ड्रीम प्रोजेक्ट है. दिल्ली आईआईटी ने इसका डिजाइन तैयार किया है. लोहिया पथ चक्र के पूरी तरह से तैयार हो जाने पर लोगों को एक साथ कई रास्ते उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे लोग बेरोक टोक आ जा सकेंगे. मुख्यमंत्री इससे पहले पटना मरीन ड्राइव का भी निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री जल्द से जल्द पूरा करने के साथ अधिकारियों को कई तरह के निर्देश भी दे रहे हैं.