बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Flood : सीएम नीतीश ने सड़क मार्ग से गंगा घाटों का किया निरीक्षण, अफसरों को किया अलर्ट - सीएम नीतीश ने गंगा घाट का किया निरीक्षण

बिहार के पटना में सीएम नीतीश ने पैदल ही पुल पर चलकर गंगा के घाटों का निरीक्षण किया. गंगा की बढ़ती धारा ने खतरे की घंटी बजा दी है. सीएम नीतीश ने अफसरों को तैयार रहने के निर्देश दे दिए हैं.

सीएम नीतीश ने सड़क मार्ग से गंगा घाटों का किया निरीक्षण
सीएम नीतीश ने सड़क मार्ग से गंगा घाटों का किया निरीक्षण

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2023, 7:46 PM IST

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक बार फिर से गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर को लेकर पटना के आसपास विभिन्न घाटों पर जाकर जायजा लिया. मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से जेपी गंगा पथ से रानी घाट पहुंचे. मुख्यमंत्री ने पटना लॉ कॉलेज गंगा घाट, गोलकपुर बालू घाट, बहरवा घाट और गांधी घाट के आसपास इलाकों में गंगा नदी के जलस्तर की स्थिति को देखा, इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए.

सीएम नीतीश ने सड़क मार्ग से गंगा घाटों का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें-Bagaha Flood : नेपाल में बारिश से पहाड़ी नदियों में उफान, जान हथेली पर लेकर नदी पार कर रहे लोग

सीएम नीतीश ने गंगा घाट का किया निरीक्षण: मुख्यमंत्री ने गंगा घाटों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को पूरी तरह से अलर्ट रहने और सारी तैयारी पूर्ण रखने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी गंगा नदी के किनारे घनी आबादी है, वहां चौकसी और विशेष निगरानी रखें. ताकि, लोग सुरक्षित रह सके. गंगा घाटों के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव प्रत्यय अमृत भी मुख्यमंत्री के साथ थे.

सीएम नीतीश ने सड़क मार्ग से गंगा घाटों का किया निरीक्षण


अफसरों को दिए निर्देश : गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर को लेकर पहले भी मुख्यमंत्री निरीक्षण कर चुके हैं. जल संसाधन विभाग के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर अभी सभी स्थानों पर खतरे के निशान से नीचे है. लेकिन नदी का जलस्तर सभी घाटों पर बढ़ रहा है. ऐसे में अलर्ट वाले स्थान को गंगा के पानी ने छू लिया है. सीएम नीतीश पुल पर काफी दूर तक पैदल ही चले. पुल पर आने जाने वाली आम पब्लिक का भी उन्होंने अभिवादन स्वीकार किया.

सीएम नीतीश ने सड़क मार्ग से गंगा घाटों का किया निरीक्षण

पटना में गंगा खतरे के निशान से नीचे: बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पटना में गंगा खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर नीचे है. लेकिन जिस तरह से उत्तराखंड और नेपाल में बारिश हुई उससे गंगा के जलस्तर के बढ़ने की उम्मीद है. सीएम नीतीश ने तैयारियों को लेकर अफसरों को निर्देश दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details