पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे समय बाद ग्राउंड पर निकले. उन्होंने पटना के प्रमुख संप हाउस और निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे का निरीक्षण किया. सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को बिजली की निर्बाध आपूर्ति सहित तमाम विभागों में मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया.
सीएम नीतीश कुमार 18 जून को निरीक्षण पर निकलने वाले थे. लेकिन शहीदों को श्रद्धांजलि देने गए सीएम नीतीश ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया. वहीं, सीएम नीतीश पथ निर्माण विभाग की योजनाओं का निरीक्षण करने वाले थे.
पटना से अविनाश की रिपोर्ट सुबह से निरीक्षण पर सीएम नीतीश
शुक्रवार को निरीक्षण पर निकले सीएम नीतीश ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए बनाए गए कोविड सेंटर का जायजा लिया. उसके बाद सीएम ने पटना एवं आसपास के इलाकों में जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए की गई तैयारियों का निरीक्षण शुरू किया. सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार ने योगीपुर दिनेश पंपिंग प्लांट और एनबीसीसी प्लांट का निरीक्षण किया.
संप हाउस में बिजली आपूर्ति के लिए निर्देश
नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. इस बाबत सीएम नीतीश कुमार ने संप हाउस में वैकल्पिक फीडर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सीएम नीतीश ने कहा कि बिजली निर्बाध विभाग इस बात का ध्यान रखे कि संप हाउस में बिजली की आपूर्ति होती रहे, ताकि मशीनें बंद न हो. इसके लिए अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करें.
मानसून-2020 पत्रिका का लोकार्पण
योगीपुर के बाद सीएम ने पहाड़ी पंप हाउस का निरीक्षण किया. बाईपास इलाके के एक तरफ जल की अधिकता होने पर वैकल्पिक व्यवस्था करके पानी को दूसरी तरफ के नाले में पहुंचाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. सीएम ने जल निकासी का काम तेजी हो इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री ने बिहार शहरी आधारभूत ढांचा विकास निगम लिमिटेड की प्रकाशित पत्रिका मानसून-2020 का लोकार्पण किया.
बस अड्डे के निर्माण कार्य का जायजा लेते सीएम नीतीश बादशाही नाले का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने बादशाही नाला का भी निरीक्षण किया. बादशाही नाला के पानी को ट्रीट करके पुनपुन में गिराने का मुख्यमंत्री ने निर्णय दिया. जो बाद में गंगा नदी में मिलता है. सीएम ने बादशाही नाला के किनारे किनारे पक्की बाउंड्री बनाने और नाला के किनारे सघन वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे का निरीक्षण करने पहुंचे. सीएम ने बस अड्डे के निर्माण कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण होने से पटना के लोगों को सहूलियत मिलेगी.
- निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.