पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना रिंग रोड की प्रगति का जायजा लेंगे. इस दौरान सीएम बिहटा सरमेरा और कन्हौली तक निर्माण कार्य को देखेंगे. पटना रिंग रोड 180 किलोमीटर में बनना है और ज्यादा हिस्सा छह लेन का होगा. इसमें गंगा नदी पर पुल का निर्माण भी करना है. मुख्यमंत्री आज स्थल पर जाकर ग्राउंड रिपोर्ट लेंगे.
पहले फेज में होगा 39 किलोमीटर छह लेन का निर्माण
पटना रिंग रोड के 1 फेज के टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य जुलाई में शुरू हुआ है. पटना रिंग रोड में कन्हौली से रामनगर तक 39 किलोमीटर छह लेन का सड़क का निर्माण होगा और इस पर 823 करोड की लागत आएगी. 24 महीने में इसका निर्माण कर देना है. पटना रिंग रोड बिहटा के पास कन्हौली से शुरू होकर सदी सोपुर, नौबतपुर, डुमरी होते हुए पटना मसौढ़ी पथ पर लखना के निकट पारकर sh-78 के राम नगरी तक जाएगी.